राजद विधायक रणविजय साहू को जान से मारने की धमकी

राजद विधायक एवं पार्टी के प्रदेश महासचिव रणविजय साहू ने जान से मारने की धमकी मिलने के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 1:09 AM
an image

आरक्षी अधीक्षक से प्राथमिकी दर्ज कराने लगायी गुहार

संवाददाता,पटना

राजद विधायक एवं पार्टी के प्रदेश महासचिव रणविजय साहू ने जान से मारने की धमकी मिलने के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने कोतवाली थाना प्रभारी और आरक्षी अधीक्षक से आग्रह किया है. यह आग्रह औपचारिक रूप से पत्र लिख कर किया है. राजद नेता रणविजय साहू ने अपने आवेदन में लिखा है कि 19 नवंबर को मैंने आरक्षी अधीक्षक को सूचित किया था कि मेरे मोबाइल नंबर 9386153874 पर मोबाइल संख्या 8873318063 से फोन आया था, उस समय मैं अपने विधायक आवास पर था. उस समय मैं फोन नहीं उठा सका. इसके बाद मैंने रात में 9.40 बजे उस नंबर पर कॉल बैक किया,तो उस व्यक्ति ने मुझे गालियां दीं. जब मैंने उन्हें बताया कि मैं मोरवा का विधायक हूं तो वह और भी भद्दी-भद्दी गाली देने लगा. यही नहीं उसने विशेष जगह पर बुलाया . कहा कि नहीं आओगे, तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना. तुम जान से भी जाओगे. इसकी जानकारी तत्काल मैंने आरक्षी अधीक्षक, पटना को दी. मेल से भी यह जानकारी आरक्षी अधीक्षक और कोतवाली के थानाप्रभारी को दी. इसके बाद तीन दिन गुजर जाने के बाद भी अब तक पुलिस अपराधियों का पता नहीं लगा सकी है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version