14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तख्त साहिब के जत्थेदार व पुत्र को धमकी

पटना सिटी. तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह और पुत्र मंजीत सिंह को धमकी देने की लिखित शिकायत जत्थेदार के छोटे धर्मेंद्र सिंह ने प्रबंधक कमेटी से की है.

पटना सिटी. तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह और पुत्र मंजीत सिंह को धमकी देने की लिखित शिकायत जत्थेदार के छोटे धर्मेंद्र सिंह ने प्रबंधक कमेटी से की है. इसमें तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर ए मस्कीन पर वाई प्लस सुरक्षाकर्मी के साथ कमरे में आकर धमकी देने का आरोप लगाया गया है. आरोप के बाद प्रबंधक कमेटी ने पूरे मामले में चौक थाना को अधीक्षक दलजीत सिंह के माध्यम से लिखित आवेदन भेज कर अवगत कराया है. पुत्र ने दिये आवेदन में कहा है कि पूर्व जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह बीते 22 अप्रैल की रात को लंगर हाल की दूसरी मंजिल पर स्थित कमरा संख्या 65 में आये. इसके बाद जब वह कमरे से बाहर निकले, तो पूछा की बलदेव सिंह का कमरा यही है क्या, उनके साथ जो बेटा रहता है, वो कहा है. तो हमने कहा कि वो घर पर नहीं हैं. तब पूर्व जत्थेदार ने संभल कर रहने को कहा. आवेदन में यह भी कहा गया है कि पिता बलदेव सिंह और बड़े भाई पिता के इलाज के लिए लखनऊ गये हैं. ऐसे में पूर्व जत्थेदार की धमकी के बाद परिवार दहशत में है. मामला सीसीटीवी में कैद है. इस मामले में पूर्व जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह का कहना है कि साजिश के तहत उन पर आरोप लगाया जा रहा है. वो धमकी देने नहीं बल्कि एकाउंट में कार्य करने वाले मनजीत सिंह उर्फ सेट्टी के पास इपीएफ में जमा पैसा निकालने के संबंध में जानकारी लेने मीरी पीरी स्थित आवास में गया था. उनका मामला न्यायालय में लंबित है, जिस पर बुधवार को फैसला होना है. ऐसे में प्रबंधक कमेटी साजिश रच रही है. चौक थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि आवेदन व सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. पत्र की प्रतिलिपि जिलाधिकारी, एसएसपी, एसडीओ व डीएसपी को दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें