26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर. तिहरे हत्याकांड में तीन आरोपित गिरफ्तार

तिहरे हत्या कांड में फरार चल रहे तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया

दानापुर. पिछले 30 मार्च 2021 में होली के दिन नीतीश आहर पर तिहरे हत्याकांड मामले में फरार चल रहे तीन आरोपितों को शाहपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सिकंदरपुर गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में कामेश्वर राय, पिंटू राय व जितेंद्र राय सिंकदपुर निवासी है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बताया कि कांड के अनुसंधानकर्ता प्रिया गुप्ता ने तिहरे हत्या कांड में फरार चल रहे तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के नीतीश आहर पर पिछले 30 मार्च 2021 को होली के दिन राजकुमार व मनीष कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में थाना में कांड 121/21 दर्ज कराया गया था. उन्होंने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे कामेश्वर राय, पिंटू राय व जितेंद्र राय को गुरुवार की रात गुप्त सूचना पर सिकन्दरपुर गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. सोमवार को तीनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बता दे कि वर्ष 2021 में होली के दिन राजकुमार व मनीष कुमार के अलावा सुजीत कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. घटना के बाद काफी हंगामा हुआ था. आपसी विवाद में होली के दिन तीन हत्याएं हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें