Loading election data...

पटना से मुंबई जाने वाली तीन विमान रहे रद्द

पटना से मुंबई जाने वाली तीन विमान रहे रद्द

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2020 12:52 AM

पटना : बुधवार को मुंबई में आये तूफान से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. इस तूफान का असर मुंबई से पटना और पटना से मुंबई जाने वाली विमानों पर भी पड़ा है. पटना से मुंबई जाने वाली तीन विमान रद्द रही. वहीं, मुंबई से सिर्फ एक विमान पटना पहुंची और दो विमान रद्द की गयी. बुधवार की सुबह 6:30 बजे मुंबई से उड़ाने भरने वाली इंडिगो की विमान दो घंटे की देरी से पटना एयरपोर्ट पहुंची. लेकिन, यह विमान पटना एयरपोर्ट से मुंबई के लिये उड़ान नहीं भरा.

इसके अलावा स्पाइस जेट व गो एयर की एक-एक विमान मुंबई से नहीं पटना पहुंची और नहीं पटना से मुंबई के लिये उड़ान भरा. आप के सांसद मजदूर को लेकर पहुंचे पटना आम आदमी के पार्टी संजय सिंह बुधवार को दिल्ली से 28 मजदूरों को विमान से लेकर पटना पहुंचे. सांसद ने विस्तारा एयरलायंस के विमान से मजदूरों को लेकर शाम 7:50 बजे पटना एयरपोर्ट पर उतरे. इसके बाद इन मजदूरों को गृह जिला भेजा गया.

तीन बजे तक नहीं पहुंची मेडिकल टीम पटना एयरपोर्ट पर आने व जाने वाले यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग की जाती है. स्क्रीनिंग करने को लेकर सिविल सर्जन की ओर से तैनात मेडिकल कर्मी होते है. लेकिन, बुधवार को सुबह से तीन बजे तक कोई मेडिकल टीम एयरपोर्ट पर तैनात नहीं किये गये. इससे तीन बजे तक एयरपोर्ट आये व गये यात्रियों की स्क्रीनिंग नहीं की गयी.

Next Article

Exit mobile version