15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेयर हाउस के गोदाम से बैटरी चोरी कर भाग रहे तीन चोर हुए गिरफ्तार

patna news:फतुहा . नदी थाना की पुलिस ने पेट्रोलिंग करने के दौरान तीन चोर को एक टेंपो समेत लाखों रुपये के चारी के सामान के साथ सोमवार की देर शाम गिरफ्तार किया है.

फतुहा . नदी थाना की पुलिस ने पेट्रोलिंग करने के दौरान तीन चोर को एक टेंपो समेत लाखों रुपये के चारी के सामान के साथ सोमवार की देर शाम गिरफ्तार किया है. नदी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि पटना के बाइपास थाना क्षेत्र के फोरलेन किनारे एक वेयर हाउस एक्सप्रेस लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम में बीती रात्रि सेंध मारी कर लगभग छह लाख की तीस सोलर बैटरी, इन्वर्टर, 28 पंखा और कई सामान की चोरी छह-सात चोरों ने कर ली थी. जिसकी सूचना पर सबलपुर विष्णु मंदिर के समीप सोमवार की देर शाम सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था.

इस क्रम में एक टेंपो में सवार तीन लोगों को वेयर हाउस से चारी हुई बैटरी, इन्वर्टर और पंखा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसकी कीमत छह लाख रुपये से अधिक बतायी जा रही है.

गिरफ्तार लोगों में नदी थाना के पक्की दरगाह निवासी दिलीप कुमार, गुलमाहीया बाग निवासी राम विश्वास कुमार और फतुहा थाना क्षेत्र के शुकुलपुर निवासी रामविशवास कुमार है. जिससे पुलिस पूछताछ कर इस वारदात में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है.

मोबाइल दुकान में एक लाख नकदी समेत लाखों का मोबाइल हुआ चोरी

बिहटा. रविवार की रात बिहटा के आइआइटी थाना क्षेत्र के सिकरिया चौक बाजार में चोरों ने मोबाइल दुकान का शटर काटकर गल्ले में रखे एक लाख नकदी सहित लाखों रुपये का एंड्राइड स्मार्ट फोन चुरा कर फरार हो गये. सुबह में आसपास के लोगों ने दुकान का ताला और शटर टूटा देख सूचना दुकानदार को दी. बताया जाता है कि तारानगर निवासी सोनू कुमार सिकरिया चौक पर मोबाइल की दुकान चलाता है. दुकानदार ने चोरी का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें