21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ में टेंपो में बैठा कर लूटपाट करने वाले तीन हुए गिरफ्तार

बाढ़. टेंपो पर बैठाकर लोगों से रुपये व अन्य सामान लूटने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है.

बाढ़. टेंपो पर बैठाकर लोगों से रुपये व अन्य सामान लूटने वाले तीन अपराधियों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. अनुमंडल पुलिस अधीक्षक बाढ़ 2 ने बताया कि तीन जून को चार लोगों द्वारा रामायण नगर वार्ड नंबर 5 निवासी वादी रामेश्वर प्रसाद को जबरन टेंपो पर बैठाकर 12 हजार रुपये छीन लेने व बाढ़ अस्पताल चौक के पास छोड़कर भाग जाने की घटना घटित हुई थी. वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष बाढ़ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने छापेमारी करते हुए कांड में संलिप्त तीन अपराधी संजीव कुमार, विनोद यादव व अनुज पासवान को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार सभी नालंदा के रहने वाले हैं. उसके पास से उसकी निशानदेही पर लूट में उपयोग की हुई सीएनजी टेंपो सहित तीन स्मार्टफोन भी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि इन सभी अपराधियों का एक गिरोह है, जो बैंक से रुपये निकलने वाले लोगों को टारगेट करता है.कर्ज लौटाने को लेकर विवाद, जीविका दीदी के साथ मारपीट पंडारक. थाना क्षेत्र के मंझला विगहा गांव में जीविका समूह में कार्यरत सोनी कुमारी के घर में घुस कर मारपीट, गाली गलौज व अभद्र व्यवहार करने के मामले में पुलिस ने पीड़िता के बयान पर सतीश कुमार नाम के एक व्यक्ति को नामजद आरोपित बनाते हुए मामला दर्ज कराया है. मारपीट के दौरान सूचक ने आरोपित पर घर में समूह के रखे 75 हजार रुपये व मंगलसूत्र छीनने का आरोप लगाया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सतीश कुमार जीविका समूह से दो साल पूर्व 30 हजार रुपये कर्ज लिया था. संचालिका द्वारा कर्ज का पैसा समूह को लौटने को लेकर मांग की जा रही थी. इसी दौरान गत 18 जून को दोनों के बीच कर्ज को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद आरोपित ने घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया. आरोपित व सूचक दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें