Patna News : फर्जी हाइ सिक्योरिटी नंबर प्लेट व स्टिकर बनाने वाले तीन गिरफ्तार

पुलिस ने भट्टाचार्य रोड में फर्जी हाइ सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाने वाले दुकानों में छापेमारी कर तीन दुकानदारों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से 244 फर्जी हाइ सिक्योरिटी नंबर प्लेट बरामद किये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 1:24 AM

संवाददाता, पटना : चित्रगुप्त नगर थाने की पुलिस ने भट्टाचार्य रोड में रुपये लेकर फर्जी हाइ सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाने वाले दुकानों में छापेमारी कर तीन दुकानदारों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दुकानदारों के पास से फर्जी आइएनडी (हाइ सिक्योरिटी नंबर प्लेट) बनाने वाली मशीन और स्टिकर जब्त किये गये हैं. यही नहीं, 244 निर्मित व अर्ध निर्मित नंबर प्लेट भी पुलिस ने बरामद किये हैं. गिरफ्तार दुकानदारों में बाइपास के रहने वाले गुड्डू कुमार, दीदारगंज के बैजू कुमार और कदमकुआं थाना क्षेत्र के रहने वाले संजय कुमार शामिल हैं. पूछताछ में कई और दुकानदारों के नाम सामने आये हैं, जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. रविवार को भी पुलिस भट्टाचार्य रोड जांच करने पहुंची, लेकिन वहां के ज्यादातर दुकानें बंद पायी गयीं. इस नंबर प्लेट का इस्तेमाल चाेरी की बाइक या एक अप्रैल, 2019 से पहले की बाइक या कार में किया जाता था. इससे पहले चित्रगुप्त नगर की पुलिस ने बाइक चोर अविनाश कुमार और एक नाबालिग को पकड़ा था. ये दोनों बाइक चोर गिरोह के शातिर हैं. इनके गिरोह में कई और लोग शामिल हैं.

मशीन से तैयार हो रहे थे नंबर प्लेट और स्टिकर

चित्रगुप्त नगर थाने की पुलिस ने जब छापेमारी की, तो पता चला कि दुकानदार आइएनडी नंबर बनाने के लिए एक मशीन रखे हुए हैं. यही नहीं, डुप्लिकेट स्टिकर भी मशीन से बनाये जा रहे हैं. थानेदार आलोक कुमार ने बताया कि नंबर प्लेट खरीद कर पहले उस पर आइएनडी और स्टिकर चिपकाये जाते हैं. इसके बाद मशीन से उस पर नंबर लिखा जाता है. इसके बाद मशीन के सहारे ही इंडिया लिखा हुआ स्टिकर कटिंग कर उस पर चिपकाया जाता है. उन्होंने बताया कि बाइक चोर सेम बाइक के नंबर की तस्वीर खींच कर दुकानदार को मुहैया कराता है और उसे 400 रुपये देता है. इसके बाद दुकानदार महज कुछ ही मिनटों में आइएनडी नंबर दे देते हैं.

शनिवार को दो लोगों की हुई थी गिरफ्तारी

चित्रगुप्त नगर थाने की पुलिस ने शहर में वाहन चेकिंग के दाैरान एक आर-15 बाइक काे पकड़ा. इस बाइक को एक नाबालिग चला रहा था. जब पुलिस ने उस बाइक पर लगे हाइ सिक्योरिटी नंबर प्लेट की जांच की, ताे पता चला कि वह कार का नंबर था. वहीं,यह आर-15 बाइक नूरसराय में रहने वाले चंद्रमणि की है, जो चोरी हो गयी थी. नाबालिग ने बताया कि चाेरी की बाइक को खरीदा था. बाइक बेचने वाला अविनाश फतुहा का रहने वाला है. पुटना पुलिस ने फतुहा में छापेमारी कर अविनाश काे गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version