बर्थडे पार्टी में डांसर बुला कर की छेड़खानी, तीन गिरफ्तार
एजी कॉलोनी में बर्थडे पार्टी में डांसर को बुला कर युवकों ने उसके साथ छेड़खानी व मारपीट की. साथ ही मोबाइल फोन भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.
संवाददाता, पटना : शास्त्रीनगर थाने की एजी कॉलोनी में बर्थडे पार्टी में डांसर को बुला कर युवकों ने उसके साथ छेड़खानी की और विरोध करने पर मारपीट की. साथ ही मोबाइल फोन भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इनमें जक्कनपुर की मंजूषा गली का शिवम दुबे, परसा बाजार के वार्ड नंबर-2 का अमन कुमार व शास्त्रीनगर की दुर्गा आश्रम गली का अंकित कुमार शामिल हैं. हालांकि, इनके दो-तीन साथी फरार होने में सफल रहे. पुलिस ने इन तीनों के पास से तीन मोबाइल फोन, शराब की बोतल, तीन बाइक, एक फोर्ड फिगो कार, सिगरेट बड्स व डिब्बा, गोगो व अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी है. शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. दो-तीन फरार होने में सफल हो गये हैं. उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
शराब व शबाब का कर रखा था इंतजाम :
शुक्रवार की रात एजी कॉलोनी में दीपक कुमार के मकान में किरायेदार अभिषेक कुमार की बर्थडे पार्टी को लेकर शराब व शबाब का इंतजाम किया गया था. युवकों ने डांसर के साथ छेड़खानी की. डांसर ने इसका विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट कर मोबाइल फोन तोड़ दिया. साथ ही गंदा काम करने के फिराक में थे, लेकिन उसने चिल्लाना शुरू कर दिया. इसी बीच देर रात शास्त्रीनगर थाने के बीट प्रभारी एएसआइ राधा रमण और सुरेंद्र कुमार उधर से गश्ती करते हुए पहुंच गये और लड़कियों के चिल्लाने की आवाज को सुना. इसके बाद पुलिस हरकत में आयी और मकान में छापेमारी कर तीन को पकड़ लिया. हालांकि, अभिषेक सहित तीन फरार हो गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है