जदयू नेता के घर डाका डालने वाले तीन धराये

पटना. गोपालपुर थाने के मनोहरपुर कछुआरा गांव में जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष पटेल के घर में डकैती डालने वाले नट गिरोह के सरगना सहित तीन बदमाशों को पुलिस ने खगौल लखपर इलाके से गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 1:00 AM

पटना. गोपालपुर थाने के मनोहरपुर कछुआरा गांव में जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष पटेल के घर में डकैती डालने वाले नट गिरोह के सरगना सहित तीन बदमाशों को पुलिस ने खगौल लखपर इलाके से गिरफ्तार कर लिया. गिरोह ने खगौल में ही अपना ठिकाना बना रखा था. गिरोह को गोपालपुर, खगौल और परसा बाजार थाने की पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर पकड़ने में सफलता पायी. गिरफ्तार बदमाशों में गोरख नट, अब्दुल अंसारी और शिवा मांझी शामिल है. गोरख नट गिरोह का सरगना है. इनके पास से पुलिस ने चोरी की दो स्कार्पियो, 65 हजार नकद, लाखों के सोने-चांदी के आभूषण, सात टार्च, सात मोबाइल फोन, 95 पुड़िया स्मैक और अन्य सामान बरामद किये गये हैं. गिरोह के पांच अन्य सदस्य फिलहाल फरार हैं. पुलिस ने इन लोगों की पहचान कर ली है. यह गिरोह स्कार्पियो से घूम-घूमकर कर ग्रामीण इलाके में डकैती करते थे. सीढ़ी लेकर जाते और उसकी मदद से छत पर चढ़ जाते थे. इसके बाद कमरे में आकर हथियार के बल पर लूटपाट कर फरार हो जाते थे. सिटी एसपी पूर्वी भारत सोनी ने कहा कि गिरोह ने पटना के ग्रामीण इलाकों में डकैती, लूट और छिनतई की कई घटनाओं को अंजाम दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version