मसौढ़ी. पुलिस बीते शुक्रवार की रात एक पिस्तौल व सात कारतूस के अलावा एक उपयोग की गयी गोली के साथ तीन युवकों को थाना के भखरा गांव स्थित बगीचा से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गिरफ्तार युवकों से पूछताछ कर रही थी. पिस्तौल व गोली के साथ तीनों बगीचा में किस उद्देश्य से इकट्ठा हुए थे, इसकी पुलिस जांच कर रही है. इस बाबत पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि भखरा बगीचा में भखरा के कृष्ण कुमार सिंह का पुत्र लव कुमार व भखराचक के राजू रविदास के पुत्र कुंदन कुमार आदित्य कुमार उर्फ छोटू को पिस्तौल के साथ बगीचा में इकट्ठा हुए हैं. सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को घेर कर गिरफ्तार कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है