मनेर में छापेमारी में राइफल, कारतूस गांजा व ग्रेनेड के साथ तीन गिरफ्तार
गुरुवार की सुबह गुप्त सूचना पर मनेर के ब्यापुर से पुलिस ने छापेमारी कर हथियारों का जखीरा बरामद किया है.
प्रतिनिधि, मनेर गुरुवार की सुबह गुप्त सूचना पर मनेर के ब्यापुर से पुलिस ने छापेमारी कर हथियारों का जखीरा बरामद किया है. बरामद हथियारों में तीन राइफल, 24 कारतूस, एक हैंड ग्रेनेड शामिल हैं. साथ ही पुलिस ने मौके से दो किलो गांजा भी जब्त किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ कर रही है. इस मामले में पटना पश्चिमी सिटी एसपी शरथ एसआर मनेर थाना में प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि मनेर के ब्यापुर गांव स्थित मुर्गी फार्म में बड़ी मात्रा में हथियार रखा हुआ है. इसके बाद दानापुर एसडीपीओ 2 पंकज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में मनेर पुलिस ने छापेमारी की, जिसमे हथियारों का जखीरा बरामद किया गया. सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस तीन संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. हालांकि हैंड ग्रेनेड से लेकर इतने बड़े हथियारों को किस लिए रखा गया था, यह जांच का विषय है. इस मामले में चर्चा है कि दो गुटों में विवाद चल रहा है. दोनों ही गुट अपने पास काफी मात्रा में हथियार रखे हुए है. इससे पहले भी गुट का बड़ी मात्रा में हथियार पकड़ा गया था. वहां तनाव की स्थिति बनी हुई है. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार, एडिशनल थानाध्यक्ष मनोज कुमार, एसआइ विवेक कुमार यादव व अन्य जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है