दानापुर में तीन गोलियां दाग शटरिंग मिस्त्री की ले ली जान
गोरा बाजार सैनिक विश्राम गृह के पास बेखौफ अपराधियों ने बाइक सवार शटरिंग मिस्त्री को तीन गोलियां दाग हत्या कर दी.
दानापुर. गोरा बाजार सैनिक विश्राम गृह के पास बेखौफ अपराधियों ने बाइक सवार शटरिंग मिस्त्री को तीन गोलियां दाग हत्या कर दी. गोली बाइक सवार की गर्दन और पेट में लगी है. घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है. मृतक की पहचान भट्टा रोड पंचवटी नगर निवासी दीनानाथ राय के 38 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में हुई. मौत की सूचना मिलते ही पत्नी कंचन देवी समेत परिजन चीत्कार कर उठे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है.
मृतक की पत्नी कंचन देवी ने बताया कि जितेंद्र शटरिंग मिस्त्री का काम करते थे और प्रत्येक दिन सुबह आठ बजे घर से बाइक लेकर सराय शटरिंग करने जाते थे. उन्होंने रोते हुए बताया कि शाम में सात बजे उनका फोन आया कि मुर्गा और अंडा लेकर आयेंगे. थोड़ी देर के बाद पति के मौत की सूचना मिली. अस्पताल पहुंचने पर देखा कि पति की गर्दन और पेट में गोली लगी हुई थी. उसने रोते हुए बताया कि किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. उसके दो बेटे और एक बेटी है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शाम में सवा सात बजे अचानक तीन गोलियों के चलने की आवाज सुन कर घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि एक बाइक सवार बिजली के खंभे के पास गिरा पड़ा है. थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने बताया कि बाइक सवार शटरिंग मिस्त्री जितेंद्र कुमार की गोली लगने से मौत हुई है. छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है