Patna : पटना साहिब से तीन प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के लिए बुधवार को तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा. वहीं, पाटलिपुत्र लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव गुरुवार को नामांकन करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 1:14 AM

पटना : पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के लिए बुधवार को तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा. दीघा विधानसभा के शास्त्रीनगर इलाके में रहनेवाले 36 वर्षीय महेश कुमार ने पर्चा दाखिल किया. उन्होंने समता पार्टी से नामांकन पर्चा भरा. वहीं, नाला रोड में रहनेवाले 40 साल के सरोज कुमार सुमन ने सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) से नामांकन दाखिल किया. इसके अलावा बहादुरपुर गुमटी इलाके में रहनेवाले 47 वर्षीय धनंजय कुमार ने राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा. पाटलिपुत्र लोकसभा के लिए अब तक एक प्रत्याशी कुणाल कुमार ने मंगलवार को नामांकन पर्चा भरा था.

रामकृपाल यादव आज करेंगे नामांकन

पाटलिपुत्र लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव गुरुवार को नामांकन करेंगे. इसके लिए वह दोपहर 1:30 बजे हिंदी भवन पहुंचेंगे. इससे पहले सुबह 10 बजे जमाल रोड से नामांकन जुलूस निकलेगा. जुलूस एसपी वर्मा रोड, फ्रेजर रोड, बिस्कोमान होते हुए श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंचेगा. वहां दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक नामांकन सह आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया है. इसमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा सहित भाजपा के अन्य नेता शामिल होंगे. आशीर्वाद सभा के दौरान बीच में ही कलेक्ट्रेट पहुंच कर नामांकन पर्चा भरा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version