बाइक को बचाने में तीन कारें टकरायीं
मरीन ड्राइव पर सोमवार की दोपहर सड़क हादसे में एक के बाद एक कुल तीन कारें आपस में टकरा गयीं. हालांकि तीनों कारों पर सवार सभी लोग सुरक्षित हैं.
संवाददाता, पटना
मरीन ड्राइव पर सोमवार की दोपहर सड़क हादसे में एक के बाद एक कुल तीन कारें आपस में टकरा गयीं. हालांकि तीनों कारों पर सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. दो लोगों को हल्की चोट लगी. मामले की सूचना पर पुलिस टीम पहुंची. घटना गांधी मैदान ट्रैफिक थाना क्षेत्र का है. हादसे के बाद तीनों कार सवार आपस में भिड़ गये. एक कार चालक ने दूसरे को दो थप्पड़ मार दिये. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर ट्रैफिक थाने की पुलिस भी पहुंच गयी. ट्रैफिक थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ है. अचानक ब्रेक लगने से तीनों गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गयीं. क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है. एक व्यक्ति घायल हुआ है. स्टेशन डायरी में एंट्री कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है