बुद्धा कॉलोनी सहित पटना से मिले तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज

बुद्धा कॉलोनी सहित पटना से मिले तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2020 11:03 PM

पटना : बुद्धा कॉलोनी का रहने वाला 57 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वह पिछले दिनों हार्ट की बीमारी की शिकायत लेकर पटना एम्स में भर्ती हुआ था. गुरुवार को उसकी आयी जांच रिपोर्ट में उसे पॉजिटिव बताया गया. अब सिविल सर्जन कार्यालय की टीम उसके संपर्कों की तलाश कर रही है. यह भी देखा जायेगा कि मरीज हाल के दिनों में किन लोगों से मिला था. इसके ही साथ पटना सिटी के बजरंगपुरी की रहने वाली 21 वर्षीय युवती भी कोरोना पॉजिटिव मिली है. प्राप्त सूचना के मुताबिक युवती पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाये गये समस्तीपुर के डीपीओ की रिश्तेदार है.

कोरोना का संदेह होने पर यह पटना एम्स में भर्ती हुई थी. वहीं विक्रम प्रखंड के गोविंदपुर गांव का एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. 40 वर्ष का यह व्यक्ति पिछले दिनों गुजरात से लौटा है. पॉजिटिव पाये जाने के बाद इसे इलाज के लिए एनएमसीएच भेज दिया गया. पीएमसीएच और आइजीआइएमएस में नहीं मिला कोई पॉजिटिव : पीएमसीएच और आइजीआइएमएस में गुरुवार को कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है.

आइजीआइएमएस में भर्ती होने वाले 37 मरीजों की जांच रिपोर्ट गुरुवार को आयी, ये सभी निगेटिव रहे. वहीं पीएमसीएच के छह सैंपलों की जांच रिपोर्ट आयी और सभी निगेटिव रही. पीएमसीएच में बुधवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था. उसकी जांच रिपोर्ट गुरुवार को आयी, इसके बाद उसे इलाज के लिए एनएमसीएच भेज दिया गया.

वहीं पीएमसीएच के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में गुरुवार को 12 नये कोरोना संदिग्ध मरीज भर्ती हुए. फिलहाल यहां 49 संदिग्ध मरीज भर्ती हैं. 26 से जांच के लिए सैंपल लिए गये. वहीं निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद छह मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.

Posted by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version