कैंपस : गंगा देवी महिला कॉलेज में बेसिक कंप्यूटर कोर्स के साथ जैपनीज और इंग्लिश लर्निंग की हुई शुरुआत

गंगा देवी महिला कॉलेज में पहली बार छात्राओं की रुचि के अनुसार तीन कोर्स की शुरुआत की गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 7:16 PM
an image

संवाददाता, पटना गंगा देवी महिला कॉलेज में पहली बार छात्राओं की रुचि के अनुसार तीन कोर्स की शुरुआत की गयी है. इनमें बेसिक कंप्यूटर कोर्स, जैपनीज लैंग्वेज और इंग्लिश लर्निंग कोर्स हैं. ये तीनों कोर्स एक-एक साल के हैं, जिनमें कुल 20-20 सीटें हैं. पिछले हफ्ते छात्राओं के बीच इन कोर्सेस को लेकर ओरिएंटेशन क्लास रखी गयी थी, जिसमें छात्राओं ने अपनी दिलचस्पी दिखायी है. कंप्यूटर में अभी तक 10 से ज्यादा, जैपनीज में 15 और अंग्रेजी में 15 छात्राएं हैं. सभी की कक्षाएं अगले हफ्ते से शुरू होने वाली हैं. कॉलेज की प्राचार्या प्रो रिमझिम शील ने कहा कि कई छात्राओं ने उनसे इन कोर्सेज को लेकर बात की थी, जिस पर उन्होंने पहल की है. उम्मीद है छात्राएं इसमें बेहतर करेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version