नौबतपुर के तीन अपराधी गिरफ्तार

नौबतपुर इलाके के कुख्यात अपराधी अनिश कुमार उर्फ अमन कुमार, दयानंद दूबे, आदर्श कुमार शर्मा व कृष्ण मुरारी कुमार को गिरफ्तार कर लिया

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 12:44 AM

-ये सभी दो लाख के इनामी भरत कुमार के हैं शूटर -पटना व भोजपुर जिला में कई केस हैं दर्ज संवाददाता, पटना एसटीएफ ने भोजपुर जिले के नवादा थाने के अनाइठ ठाकुरबाड़ी क्षेत्र में छापेमारी कर बिहटा व नौबतपुर इलाके के कुख्यात अपराधी अनिश कुमार उर्फ अमन कुमार, दयानंद दूबे, आदर्श कुमार शर्मा व कृष्ण मुरारी कुमार को गिरफ्तार कर लिया. ये सभी दो लाख के इनामी भरत कुमार गिरोह के शूटर हैं. इन लोगों के पास से तीन देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 14 कारतूस, पांच पिस्टल मैगजीन, तीन खोखा, आठ मोबाइल फोन व तीन राउटर बरामद किये गये हैं. ये सभी पटना व भोजपुर जिलाें के कई केसों में वांछित थे. इन लोगों का मुख्य पेशा रंगदारी मांगना और नहीं देने पर फायरिंग कर दहशत फैलाना था. अगर एसटीएफ की टीम नहीं गिरफ्तार करती, तो भोजपुर में ये लोग एक व्यक्ति की हत्या करने में सफल हो जाते. अमन नौबतपुर के पिपलावां बरखुदार गांव का रहने वाला है. दयानंद दूबे बिहटा के महुआर, आदर्श कुमार शर्मा विक्रम के निसरपुरा और कृष्ण मुरारी बिहटा के महुआर का रहने वाला है. इन अपराधियों ने चार जुलाई को भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र में बकरी गांव के बिरतन राम की गोली मार कर हत्या कर दी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version