असंगठित क्षेत्र में बिहार के तीन करोड़ लोगों को मिला हुआ है काम

बिहार के लगभग तीन करोड़ लोग असंगठित क्षेत्र में रोजी-रोजगार कर रहे हैं. देश में बिहार दूसरे पायदान पर है, जहां लोग इतनी संख्या में असंगठित क्षेत्र में रोजी-रोजगार कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 1:27 AM
an image

देश में िबहार दूसरे नंबर पर संवाददाता, पटना बिहार के लगभग तीन करोड़ लोग असंगठित क्षेत्र में रोजी-रोजगार कर रहे हैं. देश में बिहार दूसरे पायदान पर है, जहां लोग इतनी संख्या में असंगठित क्षेत्र में रोजी-रोजगार कर रहे हैं. राज्य में सबसे अधिक कृषि क्षेत्र में लगभग डेढ़ करोड़ लगे हुए हैं. देश में असंगठित क्षेत्रों के कामगारों का निबंधन 24 अगस्त, 2021 से हो रहा है जो अब भी जारी है. इ-श्रम पोर्टल पर हुए अब तक के निबंधन के अनुसार देश में 30 करोड़ 40 लाख से अधिक कामगारों ने निबंधन किया है. इसमें बिहार के दो करोड़ 95 लाख से अधिक कामगार हैं.रोजी-रोजगार करने वालों में पुरुषों से अधिक बिहारी की महिलाएं हैं. कुल कामगारों में 56.75 फीसदी महिला तो 43.25 फीसदी पुरुष कामगार हैं. इसमें युवाओं की संख्या सबसे अधिक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version