Patna News : शराब धंधे में गिरफ्तारी के बाद बना साइबर फ्रॉड, तीन पकड़ाये
बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने तीन साइबर शातिरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 14 एटीएम कार्ड, 11 सिम, 12 मोबाइल, छह पासबुक, 21950 रुपये और डिजायर कार बरामद की गयी है. हालांकि, सरगना फरार हाे गया.
पटना. बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने तीन साइबर शातिरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 14 एटीएम, 11 सिम, 12 मोबाइल, छह पासबुक, 21950 रुपये और डिजायर कार बरामद की गयी. हालांकि, सरगना फरार हाे गया. गिरफ्तार हाेने वालाें में बुद्धा काॅलाेनी का अमित कुमार, नालंदा का राजवीर कुमार और गाैरीचक का राहुल कुमार है. बुधवार को डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि तीनों ने शराब के धंधे में गिरफ्तार हाेने के बाद साइबर फ्राॅड करना शुरू कर किया था. तीनाें काे पंचमुखी मंदिर के पास एसबीआइ की एटीएम के पास से गिरफ्तार किया गया. थानेदार सदानंद साह टीम के साथ गश्ती कर रहे थे. इसी बीच एसबीआइ की एटीएम के पास डिजायर कार दिखी. पुलिस एटीएम के अंदर गयी, ताे राजवीर वहां था. पुलिस ने उसे और कार में सवार अमित व राहुल काे पकड़ा और पूछताछ शुरू की. जब चेक किया गया, ताे कई एटीएम कार्ड निकले, जिसके बाद तीनों ने पूरी जानकारी दी. अमित और राजवीर शराब के धंधे में कई बार जेल जा चुका है.तीनों कभी बैंक मैनेजर और कैशियर बन क्रेडिट और डेबिट कार्ड अपडेट करने आदि का बहाना बना ठगी करते थे. शातिराें ने छात्राें व गांव वालाें के नाम से खाते खुलवाये और उनसे एटीएम कार्ड ले लिये थे. इसके एवज में मूल खाताधारकाें काे 1000-2000 रुपये हर तीन महीने पर देते थे. अमित खुद काे बैंक मैनेजर कहता था, जबकि राजवीर खुद को कैशियर कहता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है