पंचायती राज की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला आज से
बिहार सहित 28 राज्यों व पांच केंद्र शासित प्रदेश के प्रतिनिधियों का जुटान
बिहार सहित 28 राज्यों व पांच केंद्र शासित प्रदेश के प्रतिनिधियों का जुटान
संवाददाता,पटनापहली बार पंचायती राज की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला मंगलवार से आरंभ होने जा रही है. कार्यशाला में शामिल होने के लिए बिहार सहित 28 राज्यों व पांच केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि पटना पहुंच चुके हैं. पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यशाला में करीब 800 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे. इसका उद्घाटन केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह करेंगे. कार्यशाला को सफल बनाने के लिए विभाग ने कुल 13 कमेटियों का गठन किया है. सभी कमेटियों को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गयी है. बिहार में आयोजित होने वाली कार्यशाला में सातवीं थीम सामाजिक रूप से न्यायपूर्ण और सामाजिक रूप से सुरक्षित पंचायत पर विशेष चर्चा होगी.
अभी तक पंचायती राज मंत्रालय की ओर से छह राज्यों पंजाब, महाराष्ट्र, केरल, ओडिशा, जम्मू एवं कश्मीर और आंध्र प्रदेश में राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा चुका है. बिहार में आयोजित होने वाली कार्यशाला की थीम सामाजिक रूप से न्यायपूर्ण और सामाजिक रूप से सुरक्षित पंचायत रखा गया है. कार्यशाला में विभिन्न राज्यों में किये जा रहे बेहतर व नवाचारी प्रयोगों को शेयर किया जायेगा. वीडियो के माध्यम से प्रेजेंटेशन दिया जायेगा. कार्यशाला में पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सामाजिक सुरक्षा सहित चार-पांच मुद्दों पर परिचर्चा भी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है