10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव का शुभारंभ

प्रख्यात नाटककार सफ़दर हाशमी की स्मृति में मसौढ़ी की नाट्य संस्था कला जागृति के तत्वावधान में तीन दिवसीय नाट्य उत्सव का आयोजन गुरुवार को स्थानीय प्रवीन रंगभूमि गांधी मैदान में किया गया.

प्रतिनिधि, मसौढ़ी प्रख्यात नाटककार सफ़दर हाशमी की स्मृति में मसौढ़ी की नाट्य संस्था कला जागृति के तत्वावधान में तीन दिवसीय नाट्य उत्सव का आयोजन गुरुवार को स्थानीय प्रवीन रंगभूमि गांधी मैदान में किया गया. उद्घाटन विधायक रेखा देवी ने फीता काटकर किया. नाट्य उत्सव के पहले दिन हज्जू म्यूजिकल थियेटर, पटना के कलाकारों ने सुरेश कुमार हज्जू द्वारा लिखित व निर्देशित जल जीवन हरियाली पर आधारित नाटक ‘अब तो जागो’ का शानदार प्रस्तुति की गयी. नाटक के माध्यम से कलाकारों ने जल जीवन हरियाली का सही चित्रण कर यह बताने की कोशिश की कि जल जीवन हरियाली का मतलब पानी, जिंदगी और प्रकृति का संतुलन है और ये तीनों हमारे पर्यावरण के मूल तत्व है. लेकिन आज कैसे इनका अलग-अलग कारणों के नाम पर शोषण किया जा रहा है जो मानवता के लिए एक गंभीर समस्या बन चुका है. कलाकारों ने अपने अभिनय से यह भी सीख दिया कि आज के समय में नदियों का सुखना, जमीन के जलस्तर का घटना, खेती के लिए पानी की कमी का होना और जंगल काटना आम बात हो गयी है. इन बढ़ती समस्याओं का प्रभाव केवल प्रकृति तक सीमित नहीं है बल्कि मानव जीवन और प्राणियों के अस्तित्व पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है. इसके पूर्व डीएस म्यूजिक कला केंद्र के कलाकारों ने ध्रुव सिंह के निर्देशन में लोकगीतों की प्रस्तुति की जिसे सुन लोगों ने खूब तालियां बजायी. सफ़दर हाशमी को दी श्रद्धांजलि लोकगीतों की प्रस्तुति के दौरान सभी कलाकारों ने एक स्वर में बापू को समर्पित गीत रघुपति राघव राजा राम का जाप किया. इस दौरान कार्यक्रम में शामिल अतिथियों व कलाकारों ने सफ़दर हाशमी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर रमाकांत रंजन किशोर, वार्ड पार्षद उज्जवल कुमार, संजय यादव, पालटन सिंह, कुलभूषण गोपाल, चन्द्रिका शर्मा, सुजीत कुमार, शिव कुमार विद्यार्थी, कमलेश कुमार, चंद्रदेव प्रसाद वर्मा, सुरेन्द्र कुमार, सोनालाल प्रसाद आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें