संवाददाता, पटना पटना सायंस कॉलेज के गणित विभाग की ओर से तीन दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन गुरुवार से हुआ. वर्कशाॅप मुख्यतः अलजेब्रा, एनालिसिस व डिफरेंशियल इक्वेशन पर आधारित रहेगा. कार्यक्रम की कन्वेनर गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रीति सिंह हैं. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गणित विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो बीजी प्रसाद थे. कार्यक्रम का उद्घाटन पटना सायंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ डीएन ठाकुर, पटना विश्वविद्यालय के डीन प्रोफेसर अनिल कुमार तथा गणित विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर पीके चौधरी व डॉ एसबी राय ने किया. कार्यक्रम में पटना विश्वविद्यालय, एनआइटी, आइआइटी के 60 से अधिक छात्र, छात्राएं भाग ले रहे हैं. रिसोर्स पर्सन एनआइटी एवं आइआइटी के प्रोफेसर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है