28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप अध्यक्ष के चुनाव में तीन दिन शेष, चल रहा मान-मनौव्वल

पटना जिला परिषद के अध्यक्ष के चुनाव में तीन दिन शेष है. 21 जून को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सुबह 10:30 बजे से इसको लेकर बैठक होगी.

संवाददाता,पटना पटना जिला परिषद के अध्यक्ष के चुनाव में तीन दिन शेष है. 21 जून को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सुबह 10:30 बजे से इसको लेकर बैठक होगी. जानकारों के अनुसार इस बार भी निवर्तमान अध्यक्ष कुमारी स्तुुति गुप्ता व पूर्व अध्यक्ष अंजू देवी में मुख्य मुकाबला संभावित है. इनके अलावा अब तक किसी तीसरे उम्मीदवार के मैदान में आने की चर्चा नहीं है. इसको लेकर दोनों गुटों की ओर से अधिक-से-अधिक सदस्यों का संख्या बल जुटाने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है. जिला परिषद सदस्यों के दोनों गुटों की ओर से मान-मनौव्वल चल रहा है. सदस्यों को खुश करने के लिए हर तरह से बात की जा रही है. सदस्यों से गिला-शिकवा भूल कर समर्थन का आग्रह किया जा रहा है. चुनाव में उपस्थित सदस्यों में से अधिकतम सदस्यों का समर्थन मिलनेवाले उम्मीदवार की जीत होगी. पटना जिला परिषद के सदस्यों की संख्या 44 है. पटना जिला परिषद के अध्यक्ष पद के लिए ढाई साल बाद कुमारी स्तुति गुप्ता व अंजू देवी फिर से आमने-सामने होंगी. 30 दिसंबर, 2021 को अंजु देवी को हरा कर कुमारी स्तुति गुप्ता अध्यक्ष बनी थीं. दो साल बाद अंजू देवी ने कुमारी स्तुति गुप्ता के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया. 10 फरवरी, 2024 को हुई विशेष बैठक में कुमारी स्तुति गुप्ता के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव परित हो गया. इसके बाद जिला परिषद के उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव में भी अंजू देवी गुट सफल रहा. कुमारी स्तुति गुप्ता के समर्थन से खड़ी उम्मीदवार को शिकस्त खानी पड़ी थी. पटना जिला परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव से संबंधित सूचना सदस्यों को भेजी गयी है. कलेक्ट्रेट भवन के सभागार में सुबह 10:30 बजे से होनेवाले चुनाव में निर्धारित समय से एक घंटे की अवधि के भीतर नहीं आने पर सदस्यों को बैठक में भाग लेने की अनुमति नहीं मिलेगी. सदस्यों को निर्वाचन प्रमाणपत्र और फोटो युक्त पहचानपत्र साथ में लाना अनिवार्य होगा. जिला परिषद अध्यक्ष के निर्वाचन कार्य में सहयोग के लिए पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें