बिहार में तीन DEO का हो गया डिमोशन, शिक्षा विभाग ने आदेश में बताया कारण
शिक्षा विभाग ने शनिवार को जिलों में तैनात शिक्षा पदाधिकारियों का बड़ा उलटफेर किया. पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार को हटा दिया गया. इसके साथ ही तीन डीइओ का डिमोशन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के पद पर कर दिया गया है.
Bihar DEO Transfer: बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक पिछले कुछ दिनों से सदन से लेकर सड़क तक चर्चा का विषय बने हुए थे. अब केके पाठक शनिवार को शिक्षा विभाग की ओर से जारी दो नोटिफिकेशन की वजह से चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, शनिवार को विभाग ने जिलों में तैनात शिक्षा पदाधिकारियों की पोस्टिंग और पद में बड़ा उलटफेर किया है. इसकी अधिसूचना शिक्षा विभाग के निदेशक सुबोध कुमार चौधरी की ओर से जारी की गई है.
ये अधिकारी किए गए डिमोट
शिक्षा विभाग द्वारा अधिसूचना के मुताबिक बांका, लखीसराय और बेगुसराय के जिला शिक्षा पदाधिकारियों (DEO) को डिमोट कर दिया गया है. विभाग ने उनके डिमोशन के लिए जारी आदेश में प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए उन्हें जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी, बांका के पद पर पदस्थापित पवन कुमार को अपने ही वेतनमान में अगले आदेश तक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी) के पद पर पदस्थापित किया गया है
जिला शिक्षा पदाधिकारी, लखीसराय के पद पर पदस्थापित विमलेश कुमार चौधरी को अगले आदेश तक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मधुबनी के पद पर पदस्थापित किया गया है
जिला शिक्षा पदाधिकारी, बेगूसराय के पद पर पदस्थापित शर्मिला राय को अगले आदेश तक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, भोजपुर, आरा के पद पर पदस्थापित किया गया है
इन DEO का हुआ ट्रांसफर
पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) अमित कुमार को हटा दिया गया है. उनकी जगह पूर्वी चंपारण में रहे संजय कुमार 1 को पटना का जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है. अमित कुमार की तैनाती कटिहार के डीइओ के पद पर की गयी है.
- सुपौल के डीइओ सुरेंद्र कुमार को औरंगाबाद का डीइओ बनाया गया है.
- किशनगंज के सुभाष कुमार गुप्ता को गोपालगंज का डीइओ बनाया गया है.
- अररिया के राज कुमार को नालंदा का डीइओ बनाया गया है.
- रोहतास के संजीव कुमार को मोतिहारी का डीइओ बनाया गया है.
- गया के राजदेव राम को बेगूसराय का डीइओ बनाया गया है.
- शिवहर के डा ओम प्रकाश को गया का डीइओ बनाया गया है.
- भागलपुर के संजय कुमार को अररिया का डीइओ बनाया गया है.
- गोपालगंज के राज कुमार शर्मा को भागलपुर का डीइओ बनाया गया है.
- समस्तीपुर के मदन राय को रोहतास सासाराम का डीइओ बनाया गया है.
- औरंगाबाद के संग्राम सिंह को सुपौल का डीइओ बनाया गया है.
- कटिहार के कामेश्वर प्रसाद गुप्ता को समस्तीपुर का डीइओ बनाया गया है.
- बिहार शिक्षा परियोजना परिषद में किशनगंज में प्रतिनियुक्त कुंदन कुमार को बांका का डीइओ बनाया गया है.
- शेखपुरा में प्रतिनियुक्त डा रश्मि रेखा को जहानाबाद का डीइओ बनाया गया है.
- मध्याहन भोजन योजना के उपनिदेशक मोतिउर रहमान को किशनगंज का डीइओ बनाया गया है.
- बिहार राज्य विश्विद्यालय सेवा आयोग के उप सचिव यदुवंश राम को लखीसराय का डीइओ बनाया गया है.