10.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में सम्मानित हुए तीन डीएम सहित अन्य पदाधिकारी

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर शनिवार को पटना के अधिवेशन भवन में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

विधानसभा चुनाव में मतदाता भागीदारी बढ़ाने का व्यापक प्रचार-प्रसार करें : मुख्य सचिव

संवाददाता,पटनाराष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर शनिवार को पटना के अधिवेशन भवन में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर तीन जिलों के जिलाधिकारियों सहित कुल 58 अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित व पुरस्कृत किया गया. समारोह के दौरान सीइओ कार्यालय द्वारा तैयार केएपी एंड लाइन सर्वे 2024 का लोकार्पण किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा थे. उनके हाथों सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव श्री मीणा ने बताया कि हमारे देश में मतदान करना हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है. इसी को ध्यान में रखते हुए और मतदान में भागीदारी को बढ़ाने के लिए इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस का थीम -“वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” रखा गया है. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है.उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में अभी आठ-नौ माह शेष रह गये हैं. इस दौरान मतदान को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये. मतदान में भागीदारी बढ़ानें में बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) की महत्वपूर्ण भूमिका है. अब चुनाव का पैटर्न भी बदल गया है. दिव्यांग व 80 वर्ष से ऊपर आयु के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट की सुविधा दी गयी है. स्कूल कॉलेजों में इलेक्टोरल वोटर क्लब स्थापित किया गया है. कॉलेज से बाहर के लोगों के लिए चुनावी पाठशाला ग्रुप की स्थापना की गयी है. इन सभी का लाभ लेकर अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करनी है. जितनी भागीदारी होगी उतना ही लोकतंत्र मजबूत होगा. इसके लिए महिला सहित अन्य संगठनों को जागरूकता कार्यक्रम में शामिल किया जाना है. इस अवसर पर उन्होंने अपने चुनावी अनुभव को साझा किया और बताया कि 1999 के लोकसभा चुनाव में उनके पोस्टिंग वाले क्षेत्र के कुछ विधानसभा क्षेत्रों में बूथों पर शून्य मतदान हुआ था. इस मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने लोकसभा चुनाव में कम मतदान प्रतिशत पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने बताया कि राजनीतिक रूप से जागरूक बिहार में लोकसभा चुनाव के दौरान देश में सर्वाधिक कम वोटर वोट देने निकले हैं. चुनावी खर्च की चर्चा करते हुए बताया कि बेहतर वित्तीय अनुशासन के कारण पिछले पांच वर्षों में प्रति विधानसभा चुनाव पर 67 लाख का खर्च बढ़ा है. वाहनों का भाड़ा, मानदेय में वृद्धि, वेबकास्टिंग , पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि जैसे खर्च बढ़ गये हैं. उन्होंने बताया कि चुनावी सुधारों को विधानसभा में और आगे बढ़ाना है. इस मौके पर पटना के आयुक्त मयंक बड़बड़े, पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, संयुक्त सचिव मिथिलेश कुमार साहू, माधव कुमार सिंह, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी, मनोज कुमार सिंह, निवेदिता सिन्हा, धीरज कुमार, सुबोध कुमार सिन्हा, कपिल शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

रोहतास,वैशाली व बांका के डीएम सहित अन्य हुए पुरस्कृत

15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के अवसर पर राजधानी पटना के अधिवेशन भवन में शनिवार को आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में तीन जिलाधिकारियों सहित कुल 58 पदाधिकारी और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. इसमें इआरओ, एइआरओ और बीएलओ शामिल हैं. यह पुरस्कार बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस के लिए मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार राशि के रूप में चेक दिया गया.

बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस कोटि के पुरस्कार में वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा को बूथ स्तरीय योजनाओं के तहत मतदाता सहभागिता बढ़ाने के लिए पुरस्कृत किया गया, तो बांका के जिलाधिकारी अंशुल कुमार को निर्वाचन प्रबंधन में वित्तीय अनुशासन के पालन को लेकर पुरस्कृत किया गया. इसी प्रकार से राज्य परिवहन आयुक्त व लोकसभा आम चुनाव 2024 में रोहतास के तत्कालीन जिलाधिकारी नवीन कुमार को मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया. सभी को 20-20 हजार का चेक दिया गया. इसके अलावा पांच इआरओ को 10-10 हजार और 10 एइआर को 7500 और 40 बीएलओ को पांच-पांच हजार की पुरस्कार राशि दी गयी. अधिवेशन भवन में राज्य स्तर पर आयोजित समारोह में बेस्ट इआरओ का अवार्ड शिवहर विधानसभा क्षेत्र के लिए एसडीओ अविनाश कुणाल, बलरामपुर विधानसभा के लिए एसडीओ, बारसोई दीक्षित स्वेतम, बेनीपुर विस के लिए एसडीओ शंभूनाथ झा, पीरपैंती विस के लिए डीसीएलआर मो सरफराज नवाज को, बक्सर विस के लिए एसडीओ धीरेंद्र कुमार मिश्रा का नाम शामिल है. बेस्ट एइआरओ में ठाकुरगंज विस के लिए बीडीओ अहमर अब्दाली, बलरामपुर विस के लिए बारोसई के बीडीओ हरिओम शरण, नाथनगर विस के लिए सबौर बीडीओ प्रभातरंजन, अमरपुर विस के लिए शंभूगंज के बीडीओ नीतीश कुमार, पीरपैंती के बीडीओ अभिमन्यु कुमार, विक्रम के बीडीओ पंकज कुमार, पीपरा विस के लिए चकिया की बीडीओ रोशनी कुमारी, सुल्तानगंज विस के लिए सुल्तानगंज के बीडीओ संजीव कुमार, बिहारीगंज विस के लिए बिहारीगंज के बीडीओ भरत कुमार सिंह और जगदीशपुर विस के लिए जगदीशपुर के बीडीओ सुदर्शन कुमार का नाम शामिल है. इसी प्रकार बेस्ट बीएलओ का पुरस्कार राज्य के विभिन्न 40 बीथों के बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें