पूजा के लिए जल व मिट्टी लेने गये तीन गंगा में डूबे, दो की मौत, एक को बचाया

patna news : पटना सिटी. नवरात्रि की पूजा-अर्चना के लिए गंगा जल लेने आये आधा दर्जन युवकों में तीन गंगा स्नान के दौरान डूब गये.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 12:46 AM

पटना सिटी. नवरात्रि की पूजा-अर्चना के लिए गंगा जल लेने आये आधा दर्जन युवकों में तीन गंगा स्नान के दौरान डूब गये. हालांकि तट पर मौजूद लोगों ने डूब रहे एक युवक को बचा लिया, लेकिन दो युवक अंकित कुमार और रवि कुमार डूब गये. घटना दीदारगंज थाना क्षेत्र के गोप गंगा घाट पर गुरुवार को हुई है. पुलिस ने परिजनों व स्थानीय लोगों व गोताखोर की मदद से डूबे युवकों के शवों को गंगा से निकाला गया. आधा दर्जन दोस्त गयेथे गंगाजल व मिट्टी लेने : थानाध्यक्ष के अनुसार जक्कनपुर थाना क्षेत्र के बिग्रहपुर से आये दोनों युवक डूबे हैं. परिजनों व मुहल्ला के लोगों ने बताया कि मुहल्ले से आधा दर्जन युवक गंगा जल व मिट्टी लेने के लिए गंगा घाट पर गये थे. इस दौरान तीन दोस्त अंकित कुमार (21 वर्ष) रवि कुमार (18वर्ष)और एक और युवक गंगा स्नान के लिए पानी में उतरा. गंगा के गहरे पानी में दो दोस्त अंकित व रवि डूब गये. गंगा तट पर मौजूद लोगों ने डूब रहे तीनों दोस्त में एक को किसी तरह बचा लिया. लेकिन रवि व अंकित डूब गये. दोनों के डूबने की घटना से गंगा घाट पर कोहराम मच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version