Patna : टेंडर में गड़बड़ी पर पर्यटन निगम के तीन इंजीनियरों का नियोजन समाप्त

मधेश्वरनाथ शिव मंदिर, मधुश्रवा और ब्रह्ममेश्वर नाथ मंदिर की विकास योजना के टेंडर में गड़बड़ी पायी गयी है. इसमें बिहार पर्यटन विकास निगम के तीन इंजीनियर और वित्तीय सलाहकार के नियोजन को समाप्त कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 1:16 AM

सुबोध कुमार नंदन, पटना : बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के मुख्य अभियंता, दो अन्य अभियंता और वित्तीय सलाहकार के नियोजन को टेंडर निष्पादन के तहत तकनीकी मूल्यांकन प्रक्रिया में लापरवाही, टेक्निकल शीट में छेड़छाड़ करने में दोषी पाये जाने के बाद तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है. यह आदेश निगम के प्रबंध निदेशक नंद किशोर ने जारी किया है. सूत्रों के अनुसार मधेश्वरनाथ शिव मंदिर (सीवान), मधुश्रवा (अरवल) के विकास की योजना और बक्सर जिले के ब्रह्ममेश्वर नाथ मंदिर परिसर के पुनर्विकास की योजना में ठेकेदार के चयन के लिए निविदा निष्पादन के तहत तकनीकी मूल्यांकन प्रक्रिया में हुई अनियमितता के विरुद्ध परिवाद दायर हुआ था. दायर परिवाद के आलोक में महाप्रबंधक (योजना एवं वित्त) की अध्यक्षता में गठित जांच समिति से प्राप्त प्रतिवेदन के अध्ययन में तकनीकी मूल्यांकन प्रक्रिया में शामिल सदस्यों द्वारा लापरवाही, टेक्निकल शीट में बदलाव व छेड़छाड़ और सरकार द्वारा स्थापित नियमों का उल्लंघन पाया गया.

तकनीकी मूल्यांकन प्रक्रिया में लापरवाही, टेक्निकल शीट में छेड़छाड़

मिली जानकारी के अनुसार तकनीकी मूल्यांकन समिति के सदस्यों ने न सिर्फ किसी खास ठेकेदार को अनुचित ढंग से लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से निविदा के मूल्यांकन में अनदेखी की गयी, बल्कि टेंडर में वर्णित कंडिकाओं में परिवर्तन और सरकार द्वारा स्थापित नियम-कानूनों का उल्लंघन कर मनमाने ढंग से फर्जी कागजात के आधार पर निविदा का अनुचित ढंग से आवंटन कर दिया गया. तकनीकी मूल्यांकन प्रक्रिया में शामिल सहायक अभियंता अजय कुमार, कनीय अभियंता अरुण कुमार को आवंटित कार्य दूसरे सहायक अभियंता अर्जुन कुमार मिश्रा व नीरज कुमार सिंह, तत्कालीन कनीय अभियंता द्वारा संपादित किया गया है, लेकिन अजय कुमार और अरुण कुमार ने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को नहीं दी.

वित्तीय सलाहकार का नियोजन भी खत्म

जांच समिति ने तकनीकी मूल्यांकन प्रक्रिया में शामिल सभी पदाधिकारियों को अपना पक्ष रखने के लिए मौका दिया. इसके बाद पर्यटन निगम के एमडी नंद किशोर ने मुख्य अभियंता संजय कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता अजरूल हसन, सहायक अभियंता अर्जुन कुमार मिश्रा और वित्तीय सलाहकार शंकर शरण अंबष्ठ का संविदा नियोजन तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का आदेश जारी किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version