मोकामा गैंगवार में अब तक तीन FIR दर्ज, सोनू-मोनू के पिता का अनंत सिंह पर हमला

Mokama gang war: पुलिस का कहना है कि पूर्व विधायक अनंत सिंह और उनके लोगों पर सोनू-मोनू गैंग ने फायरिंग की थी. घटना के बाद गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. मामले की तहकीकात चल रही है.

By Ashish Jha | January 23, 2025 12:08 PM

Mokama gang war: पटना. बिहार के मोकामा के नौरंगा जलालपुर गांव में बुधवार को हुए गैंगवार में अब तक तीन एफआईआर दर्ज की है. मुकेश नाम के व्यक्ति, जिसके घर पर ताला जड़ा गया था उसने एक FIR दर्ज करवाई है. एक FIR सोनू-मोनू की मां ने दर्ज कराई है और तीसरी FIR पुलिस ने दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि पूर्व विधायक अनंत सिंह और उनके लोगों पर सोनू-मोनू गैंग ने फायरिंग की थी. घटना के बाद गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. मामले की तहकीकात चल रही है.

अनंत सिंह पर डरे होने का आरोप

सोनू-मोनू की मां की तरफ से दर्ज करवाई गई एफआईआर में अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर फायरिंग करने का आरोप लगाया गया है. वहीं मुकेश नाम के शख्स ने सोनू-मोनू और उनके समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. इसके अलावा पुलिस ने भी अपनी एफआईआर दर्ज की है. उसमें अनंत सिंह व उनके समर्थकों और सोनू-मोनू व उनके समर्थकों को आरोपी बनाया है. मामले के बाद सोनू-मोनू के पिता प्रमोद कुमार की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि अनंत सिंह डरा हुआ है. उसकी राजनीतिक खत्म होने वाली है. उसकी जमीन खिसक रही है. प्रमोद कुमार ने दावा किया है कि केवल अनंत सिंह के तरफ से फायरिंग की गई है.

फायरिंग को लेकर अलग हैं अनंत सिंह के दावे

अनंत सिंह का कहना है, “बुधवार 6 बजे के करीब 10-15 लोग मेरे घर आए थे. उन लोगों ने कहा कि उनके घर में ताला लगा दिया गया है रुपयों की मांग की जा रही थी. उनकी शिकायत सुनने के बाद मैंने उन्हें थाने जाने के लिए कहा. इसके बाद वे खुद उस घर का ताला खोलने पहुंचे. ताला खोलने के बाद वे सोनू-मोनू के घर पहुंचे थे. इस दौरान उनका एक आदमी घर के अंदर सोनू-मोनू को देखने गया तो उनके लोग इधर-उधर भागने लगे. उनके लोगों की तरफ से गोली चलाई गई तब इधर से भी गोली चली.”

क्या है पूरा मामला

सोनू-मोनू गैंग ने नौरंगा जलालपुर गांव में एक परिवार को जमकर पीटा और उनके घर के बाहर ताला जड़ दिया. मामले की सूचना मिलने पर अनंत सिंह गैंस्टर के घर जा पहुंचे. जिसके बाद अनंत सिंह को देखकर दोनों भाई फायरिंग करते हुए भाग गए. इस गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. दोनों पक्षों में भारी तनाव की स्थिति पैदा हो गई. जिसको देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया.

Also Read: एक माह में तीन एनकाउंटर, चार अपराधी ढेर, नये डीजीपी के आते ही बिहार पुलिस ने बदले तेवर

Next Article

Exit mobile version