23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : खराब मौसम से तीन फ्लाइटें बनारस डायवर्ट

शनिवार की दोपहर अचानक मौसम खराब होने के कारण पटना आयी तीन फ्लाइटें बनारस डायवर्ट हो गयीं. वहीं, सात जोड़ी विमान देर से आये और गये.

संवाददाता, पटना : आसमान में बादल छाये होने से अचानक बदले मौसम और कम विजिबिलिटी के कारण शनिवार के दोपहर में पटना आयी तीन फ्लाइटें बनारस डायवर्ट हो गयीं. इनमें दोपहर 1:10 बजे मुंबई से आयी एयर इंडिया की फ्लाइट, दोपहर 2:35 में रांची से आयी इंडिगो की फ्लाइट और 3:25 बजे दिल्ली से आयी एयर इंडिया की फ्लाइट शामिल थी. एयर इंडिया की मुंबई फ्लाइट एआइ 673 करीब पांच मिनट देर से करीब 1:15 बजे पटना पहुंच चुकी थी, पर रनवे पर विजिबलिटी 1000 मीटर से कम रहने से दाे चक्कर लगाकर वाराणसी डायवर्ट हाे गयी. इस विमान में 160 यात्री पटना आ रह थे. पटना का माैसम ठीक हाेने के बाद यह विमान लगभग चार बजे पटना एयरपाेर्ट पहुंचा और यहां से 151 यात्रियाें काे लेकर मुंबई काे रवाना हुआ.वहीं एयर इंडिया की दिल्ली-पटना फ्लाइट एआइ 407 दाेपहर 3:30 बजे पटना पहुंच चुकी थी, पर लैंड नहीं कर सकी. यह भी पटना से वाराणसी डायवर्ट हाे गयी. वाराणसी से यह विमान पटना एयरपाेर्ट पर शाम 4:10 बजे लैंड की और 4:35 बजे 182 यात्रियाें काे लेकर दिल्ली काे रवाना हाे गयी. रांची की इंडिगाे फ्लाइट 6इ925 2:30 बजे पटना के आसमान में आ गयी थी, पर इसे भी वाराणसी डायवर्ट हाेना पड़ा. यह विमान शाम 5.10 बजे वाराणसी से पटना पहुंची. फिर 5:35 बजे लखनऊ काे रवाना हाे गयी. इस प्रकार इन सबके कारण पटना से वाराणसी तक घंटाें लगभग 1000 यात्री फंसे रहे और परेशान हुए. इन तीनों फ्लाइटों के अलावा सात जोड़ी विमान देर से आये और गये .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें