Patna : पटना से देवघर जा रहे तीन दोस्तों की सड़क हादसे में मौत

देवघर जाने के दौरान मंगलवार की सुबह पटना के तीन दोस्तों की मौत जमुई जिले में चकाई-देवघर एनएच 333 पर सड़क दुर्घटना में हो गयी. मृतकों में गोरियाटोली का साहिल राज , विग्रहपुर का अमन यादव व नवादा का संतोष कुमार शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 1:07 AM

संवाददाता, पटना : देवघर जाने के दौरान मंगलवार की अहले सुबह पटना के तीन दोस्तों की मौत जमुई जिले के चंद्रमंडी थाने के चकाई-देवघर एनएच 333 पर अंडीडीह गांव के पास सड़क दुर्घटना में हो गयी. मृतकों में कोतवाली थाने के गोरियाटोली का साहिल राज उर्फ नंदन, जक्कनपुर थाने के विग्रहपुर का अमन यादव व नवादा का संतोष कुमार शामिल हैं. इन तीनों की उम्र 32-33 साल है. साहिल राज बीमा के काम से जुड़े थे. अमन यादव व संतोष कारोबारी हैं. संतोष की एक्जीबिशन रोड चौराहे के पास कपड़े की दुकान हैं और वह जक्कनपुर में किराये का कमरा लेकर रह रहे थे. साहिल, अमन व संतोष आइ 20 कार से देवघर जाने के लिए सोमवार की रात 10 बजे पटना से निकले थे. कार संतोष की थी. संतोष और साहिल ने न्यू बाइपास पर अमन को भी साथ में ले लिया. इसके बाद देवघर जाने के दौरान कार जमुई जिले में ईंट के ढेर से टकराकर कई बार पलटी. इससे कार के परखचे उड़ गये. संतोष कार चला रहा था और उसकी बगल की सीट पर साहिल बैठा था. अमन पीछे था. कार लुढ़कते हुए गड्ढे में गिरी तो संतोष व अमन कार से बाहर फेंका गये, जबकि साहिल कार में फंस गया. यह घटना रात करीब 2:30 बजे हुई. बताया जाता है कि कार के अंदर का बैलून भी नहीं खुला. जिस जगह पर यह घटना हुई, वहां कोई नहीं था. इसके कारण ये लोग 2:30 बजे से 5:30 बजे तक लहूलुहान स्थिति में पड़े रहे. करीब 5:30 बजे एक ग्रामीण की नजर पड़ी और फिर हो-हल्ला हुआ. संतोष व साहिल की मौत हो चुकी थी. लेकिन अमन जीवित था. उसे किसी तरह अस्पताल ले जाया गया. लेकिन तब तक उसकी भी मौत हो गयी. इसके बाद किसी तरह से कार के अंदर रहे साहिल को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला.

परिवार काे नवादा पहुंचाकर पटना लौटे थे संतोष

सड़क दुर्घटना में मौत के शिकार बने नवादा के नेमदारगंज निवासी संताेष के छाेटे भाई विकास ने बताया कि साेमवार काे ही वह पत्नी व बच्चाें काे घर पहुंचाने के बाद पटना लौट गये थे. इसके बाद वह अपने साथियों के साथ देवघर जाने के लिए निकले थे. इस दौरान ही हादसा हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version