Loading election data...

तीन आइएएस अधिकारियों का तबादला,चार को अतिरिक्त प्रभार

मिहिर कुमार सिंह को मुख्य जांच आयुक्त की जिम्मेदारी भी, संजय अग्रवाल को फिर से मिला परिवहन सचिव का प्रभारलक्ष्मण तिवारी को छपरा सदर का अनुमंडल पदाधिकारी

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 1:15 AM

मिहिर कुमार सिंह को मुख्य जांच आयुक्त की जिम्मेदारी भी, संजय अग्रवाल को फिर से मिला परिवहन सचिव का प्रभार

लक्ष्मण तिवारी को छपरा सदर का अनुमंडल पदाधिकारी

तीन आइएएस अधिकारियों का तबादला,चार को अतिरिक्त प्रभार

संवाददाता,पटना

राज्य सरकार ने सात आइएएस अधिकारियों को नयी जिम्मेदारी दी है. इनमें तीन अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है और बाकी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. गुरुवार सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध मेंअधिसूचना कर दी है. पंचायतीराज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह को सामान्य प्रशासन विभाग में मुख्य जांच आयुक्त का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं, कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल परिवहन विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में बनें रहेंगे. जबकि, वित्त सचिव (व्यय) दीपक आनंद को स्थानांतरित करते हुए श्रम संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है. वे पूर्व में श्रम संसाधन के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में थे. नगर विकास एवं आवास विभाग की सचिव डॉआशिमा जैन का ट्रांसफर वित्त सचिव (व्यय) के पद पर किया गया है. वे सामान्य प्रशासन विभाग में जांच आयुक्त की अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगी, जबकि बिहार शिक्षा परियोजना के राज्य परियोजना निदेशक बी कार्तिकेय धनजी को सामान्य प्रशासन विभाग में जांच आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है. दूसरी ओर, गृह विभाग के सचिव प्रणव कुमार जो कारा एवं सुधार सेवाएं के महानिरीक्षक के अतिरिक्त प्रभार में हैं, उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग में जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी लक्ष्मण तिवारी को छपरा सदर का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है, उन्हें कार्यपालक दंडाधिकारी की शक्तियां भी दी गयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version