टेंपो पलटने से तीन, तो बाइक के टेंपो में धक्का मारने से तीन और जख्मी

सोमवार को उच्च पथ पर दो अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटनाओं में छह लोग जख्मी हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 12:22 AM

पंडारक. सोमवार को उच्च पथ पर दो अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटनाओं में छह लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों को ग्रामीणों ने पंडारक अस्पताल में भर्ती कराया. पहली दुर्घटना सोमवार सुबह पंडारक एसबीआइ शाखा के निकट उच्च पथ पर घटी जब एक अनियंत्रित टेंपो के पलट जाने से उस पर सवार ड्राइवर सहित तीन लोग जख्मी हो गये. इस दौरान टेंपो पर सवार प्रसव के लिए पंडारक अस्पताल जा रही महिला को हल्की चोटें लगी. बाद में उक्त महिला ने अस्पताल में एक लड़की को जन्म दिया. घायलों में सुजीत पासवान (सुल्तानपुर-मोकामा), पप्पी देवी आशा कार्यकर्ता (सीतारामबागी-पंडारक) व चालक कारू कुमार (मोकामा चौंक) हैं. प्रसूता सत्यम कुमारी (कुम्हरटोली-पंडारक) की रहने वाली है. घायलों में सुजीत पासवान को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उचित उपचार के लिए बाढ़ अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त टेंपो को जब्त कर लिया है. दूसरी घटना शाम में थाना क्षेत्र के सीतारामबागी गांव के निकट उच्च पथ पर घटी जब एक अनियंत्रित बाइक चालक ने साइड से एक बिक्रम टेंपो में टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार सहित तीन लोग जख्मी हो गये. घायलों में राम कुमार (मेकरा), मुन्ना महतो (पंडारक ) मदन चौधरी (सीताराम पंडारक) शामिल हैं. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने तीनों घायलों को पटना रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version