Patna : एम्स एलिवेटेड रोड पर दो बाइक में टक्कर, तीन की मौत, दो घायल

दीघा-एम्स एलिवेटेड रोड पर मंगलवार की शाम रेसिंग के दौरान दो बाइक आपस में टकरा गयीं, जिससे एक बाइक पर सवार तीन युवकों की मौके पर मौत हो गयी, जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 1:28 AM

संवादददाता, पटना/दानापुर : रूपसपुर थाने के दीघा-एम्स पाटलि पथ (दीघा-एम्स एलिवेटेड रोड) पर बने कट पर मंगलवार की शाम करीब 6:15 बजे तेज रफ्तार दो बाइक (आर वन फाइव और पल्सर 220) आपस में टकरा गयीं. इससे आर वन फाइव बाइक पर सवार तीन युवक सीधे डिवाइडर से टकराये और मौके पर उनकी मौत हो गयी., जबकि पल्सर बाइक पर सवार दो युवक बीच पथ पर गिर गये और गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मरने वालों में फुलवारीशरीफ के रानीपुर के बबलू कुमार का 24 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार, धर्मेंद्र यादव का 20 वर्षीय पुत्र सुमित राज उर्फ बंटी कुमार, एयरपोर्ट थाने के अमुपुरा जेल कैंप के पप्पू कुमार का 21 वर्षीय पुत्र शंकर शामिल है. इनमें अभिषेक इकलौता था. उसकी शादी हो चुकी थी और एक बच्ची है. घायलों में फुलवारीशरीफ के ब्रह्मपुर का प्रवीण कुमार व कुरकुरी का सुमित हैं. घायलों को पटना एम्स के बाद दानापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आर वन फाइव बाइक अभिषेक की थी. बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. इधर, इस हादसे में एक युवक के पुल से नीचे रूपसपुर नहर में गिरने की चर्चा थी. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है. मौके पर पहुंचे रूपसपुर थाने के सहायक थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि दो बाइक के टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गयी है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

हादसे का वीडियो वायरल

बताया जाता है कि इस हादसे का किसी ने वीडियो बना कर वायरल कर दिया. इसके बाद ही पुलिस को जानकारी मिली और घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शवों को हटाया, जबकि घायल प्रवीण व सुमित ने परिजनों को जानकारी दी, जिसके बाद उसके परिजन घटनास्थल पर वहां पहुंच कर दोनों को अस्पताल में भर्ती करा दिया था.

रेसिंग के दौरान हुआ हादसा

सूत्रों का कहना है कि दो बाइक पर पांच युवक घर से करीब पांच बजे शाम में निकले थे. आर वन फाइव बाइक पर अभिषेक, सुमित व शंकर थे, जबकि पल्सर बाइक पर प्रवीण व सुमित थे. दोनों की बाइक फुलवारी की ओर से काफी तेज गति से आ रही थी. पाटलिपुत्र स्टेशन के पास पाटलि पथ पर एक कट बना है. जिस तरह से घटना हुई है, उससे यह आशंका है कि दोनों ने बाइक को उस कट से तेजी से मोड़ कर वापस एम्स की ओर जाने की कोशिश की. इसी दौरान दोनों की बाइक टकरा गयी. आर वन फाइव बाइक काफी स्पीड में थी, जिससे वह कट के डिवाइडर से टकरा गयी. उस पर सवार तीनों युवकों के सिर में चोटें आयीं व उनकी मौत हो गयी. एक का शरीर डिवाइडर के ऊपर लटक गया था. वहीं, पल्सर बाइक पर सवार प्रवीण व सुमित सड़क पर गिर गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version