जिले में शिक्षण संस्थानों में अभियान चलाकर तीन लाख युवाओं को वोटर लिस्ट में जोड़ा जायेगा : डीएम
डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पहली जनवरी की अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की.
– 28 नवंबर तक नाम जोड़ने व हटाने का आवेदन जमा होगा
संवाददाता, पटनाडीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पहली जनवरी की अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की. सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों (इआरओ) व सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों (एइआरओ) को फोकस्ड व टार्गेटेड ढंग से कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने मतदाता सूची में अधिक से अधिक संख्या में युवाओं व महिलाओं का पंजीकरण कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि 28 नवंबर तक दावा एवं आपत्ति दर्ज करने का समय है. डीएम ने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान, 2025 में 18-19 आयु वर्ग के लिए पंजीकरण लक्ष्य 3.82 लाख रखा गया है. 20-29 आयु वर्ग के लिए पंजीकरण लक्ष्य 6.57 लाख रखा गया है. दोनों आयु वर्ग को मिलाकर 10.40 लाख का पंजीकरण लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने सभी इआरओ व एइआरओ को अपने-अपने क्षेत्रों में सभी महाविद्यालयों, महिला महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, कोचिंग संस्थानों सहित विभिन्न संस्थानों में वृहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाने को कहा है.अपने-अपने क्षेत्रों में महाविद्यालयों में निर्वाचन साक्षरता क्लब का नियमित आयोजन करना है. जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं, विकास मित्रों, तालिमी मरकज, आशा कार्यकर्ताओं, पीडीएस डीलर्स, त्रि-स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं सहित विभिन्न विभागों के क्षेत्रों में पदस्थापित कर्मियों को अभियान में शामिल कर अभियान चलाना है.
28 नवंबर तक दावा व आपत्ति का समय
वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने या हटाने का दावा व आपत्ति 28 नवंबर 2024 तक दिया जा सकता है. 24 दिसम्बर तक दावों एवं आपत्तियों का निराकरण किया जायेगा. निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन छह जनवरी, 2025 को किया जाएगा. मतदाताओं को निर्वाचन सूची में पंजीकरण के लिए प्रयुक्त होने वाले विभिन्न प्रपत्रों व प्रक्रिया की जानकारी दी जायेगी.सभी प्रपत्रों में ऑनलाइन आवेदन के लिए voters.eci.gov.in तथा वोटर हेल्पलाइन एप का प्रयोग किया जा सकता है. ऑफलाइन आवेदन के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय, अनुमण्डल-प्रखंड निर्वाचन कार्यालयों तथा बीएलओ से संपर्क किया जा सकता है. साथ ही मतदाता हेल्पलाइन 1950 का प्रयोग कर पंजीकरण से संबंधित अन्य जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है