जमुई और रोहतास के तीन खनिज ब्लॉकों की होगी नीलामी
राज्य के तीन खनिज ब्लॉकों का पहले चरण में नीलामी (ऑक्सन) करने की स्वीकृति दे दी गयी है.
संवाददाता,पटना राज्य के तीन खनिज ब्लॉकों का पहले चरण में नीलामी (ऑक्सन) करने की स्वीकृति दे दी गयी है. इसमें जमुई जिला के मेजोस मैगनेटाइट ब्लॉक में लौह अयस्क की खुदाई होगी, जबकि जमुई के ही भांटा स्थित मैग्नेटाइट ब्लॉक में लौह अयस्क की खुदाई होगी. राज्य में रोहतास जिला के भोरा-कटरा में लाइमस्टोन ब्लॉक में चूना पत्थर की खुदाई होगी. रोहतास जिला के चूना पत्थर की खुदाई का ऑक्सन का दर 1761.42 करोड़ निर्धिरित की गयी है. यहां पर 33.25 टन चूना पत्थर है जो 1359 वर्ग किलोमीटर में फैला है. इसी प्रकार से जमुई को मेजोस में लौह अयस्क का कुल भंडार 48.40 टन है, जिसका क्षेत्रफल 0.812 वर्ग किलोमीटर में है. इसका ऑक्सन की राशि 3817.60 करोड़ निर्धारित की गयी है. इसी प्रकार से जमुई जिला के भांटा ब्लॉक में 6.49 टन लौह अयस्क है जो 0.169 वर्ग किलोमीटर में फैला है. इसके ऑक्सन की राशि 511.91 करोड़ निर्धारित की गयी है. इन सभी ब्लॉकों का ऑक्सन खनिज निर्माण निगम द्वारा किया जायेगा. सरकारी अस्पतालों की सफाई का दर निर्धारित कैबिनेट ने राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पातालों, सभी जिला अस्पतालों और अनुमंडलीय अस्पतालों के अस्पताल भवनों और परिसर की साफ-सफाई का काम जीविका को सौंपा गया है. अस्पतालों की साफ सफाई के लिए एक रुपया 20 पैसा प्रति वर्गमीटर हर रोज की दर से दिया जायेगा. मत्स्यपालकों व किसानों को इनपुट सहायता मद में 45.66 करोड़ स्वीकृत राज्य के सभी वर्ग के मत्स्य पालकों व किसानों के वार्षिक आय वृद्धि के साथ उनके सामाजिक व आर्थिक विकास के लिए मुख्यमंत्री तालाब मत्सियिकी विकास योजना के तहत 1400 हेक्टेयर जल क्षेत्र तालाब में उन्नत इनपुट के तहत 790 हेक्टेयर जल क्षेत्र में उन्नत बीज (67.76 मिलियन अतिरिक्त मत्स्य बीज उत्पादन) और 654 ट्यूबेल और पंपसेट के लिए 45.66 करोड़ की स्वीकृति दी गयी है. चौथे कृषि रोड मैप के तहत दलहन फसल प्रोत्साहन के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 95 करोड़ 95 लाख की योजना की स्वीकृति दी गयी. गर्दनीबाग में पटना हाइकोर्ट के जजों 20 आवासों को होगा निर्माण कैबिनेट ने राजधानी के गर्दनीबाग इलाके में पटना हाइकोर्ट के न्यायाधीशों के लिए कुल 20 आवासों का जजेज एनक्लेव के निर्माण की स्वीकृति दी गयी. इसके निर्माण पर कुल 75 करोड़ 86 लाख की लागत आयेगी. इसकी भी स्वीकृति दे दी गयी. कैबिनेट के अन्य फैसले कैबिनेट ने भविष्य निधि निदेशालय और अधीनस्थ कार्यालय लिपिक संवर्ग (भर्ती एवं सेवा शर्तें) (संशोधन) नियमावली 2024 के गठन की स्वीकृति दी है. पीएमसीएच के प्राध्यापक और प्रभारी अधीक्षक डा आइएस ठाकुर को पहली फरवरी 2024 से दिनांक 31 जनवरी 2025 तक अधीक्षक पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पद पर संविदा नियोजन की घटनोत्तर स्वीकृति दी. कैमूर में बनेगा एकलव्य आवासीय विद्यालय केंद्र प्रायोजित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के निर्माण के लिए कैमूर जिला के अधौरा अंचल में एससी व एसटी कल्याण विभाग को मुफ्त में हस्तांतरण करने की स्वीकृति दी. इसी प्रकार से किशनगंज जिला के दिघलबैंक अंचल में एसएसबी कैंप की स्थापना के लिए सलामी एवं पूंजीकृत मूल्य सहित कुल 60 लाख के भुगतान पर शिक्षा विभाग की दो एकड़ जमीन के हस्तांतरण की स्वीकृति दी गयी. पटना हाइकोर्ट के आदेशके बाद बीपीएसीस के विज्ञापन संख्या 18-2017 के तहत अनुसंशित अभ्यर्थियों को सहायक प्राध्यापक के पद पर नियुक्ति में के बाद अवमाननावाद संख्या 4167-2018 डा सुधीर कुमार बनाम बिहार राज्य सरकार एवं अन्य में पारित आदेश के आलोक में आयोग द्वारा अनुशंसित संशोधित मेधा सूची से बाहर होनेवाले चिकित्सक शिक्षकों को राज्य के मेडिकल कॉलेजों में सहायक प्राध्यापक के खाली पदों पर नियुक्ति करने की स्वीकृति दी गयी. ग्रामीण कार्य प्रमंडल बगहा-2 के तत्कालीन सहायक अभियंता संतोष कुमार को सेवा से बर्खास्त करने की मंजूरी दी गयी. बेव मीडिया के अलग से नियमावली की मंजूरी कैबिनेट ने बिहार वेब मीडिया नियमावली 2021 की कंडिका1(क) और 2.5(क) में संशोधन के लिए बिहार वेब मीडिया (संशोधन) नियमावली 2024 की स्वीकृति दी गयी.जमुई जिला के में 560 बेड वाले राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के निर्माण के लिए 55 करोड़ 91 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी. इसी प्रकार से नालंदा जिला के अंचल बिहारशरीफ, मौजा देवीसराय में 560 बेड क्षमता के अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के निर्माण के लिए 56 करोड़ 61 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी. कैबिनेट ने कैमूर जिला के चैनपुर अंचल के मौजा नौधरा में 560 बेड आवासीय अल्पसंख्यक विद्यालय की स्थापना के लिए कुल 58 करोड़ 17 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है