13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैंककर्मी से रुपये लूट रहे तीन बदमाशों को सेना के जांबाज जवानों ने दबोचा

patna news: दानापुर. थाना क्षेत्र के सेना इलाका के नवलख मंदिर के समीप बुधवार को दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाश पिस्तौल के बल पर लाखों रुपये कैश ले जा रहे बैंक कर्मी से कैश लूटने के इरादे से हमला कर दिया.

दानापुर. थाना क्षेत्र के सेना इलाका के नवलख मंदिर के समीप बुधवार को दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाश पिस्तौल के बल पर लाखों रुपये कैश ले जा रहे बैंक कर्मी से कैश लूटने के इरादे से हमला कर दिया. इसी दौरान बिहार रेजिमेंट केंद्र के सैनिकों ने तत्परता और बहादुरी दिखाते हुए तीनों बदमाशों को धर दबोचा और उनके पास से तीन देसी पिस्तौल और कुछ कारतूस बरामद किया. सैनिकों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और बैंक कर्मी ने रेजिमेंट के सैनिकों का आभार व्यक्त किया. पुलिस तीनों बदमाशों को उनके हथियारों सहित पकड़कर थाने ले गयी. बताया जाता है कि सगुना मोड़ स्थित उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के कर्मी रवि रंजन बुधवार को दोपहर में बाइक से मनेर के शेरपुर और दाउदपुर से बकाया राशि वसूली कर बैंक में जमा करने जा रहे थे. उन्होंने बताया कि करीब तीन लाख रुपये वसूली कर बैग में रख बाइक से जा रहे थे. उन्होंने बताया कि एक बाइक पर तीन बदमाश सवार होकर शेरपुर से पीछा कर रहे थे और सेना इलाके के नवलख मंदिर के समीप सरदार अफसर मेंस के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ओवरटेक कर आगे से बाइक को घेर लिया और पिस्तौल दिखाकर तीन लाख रुपये से भरा बैग छीनने का प्रयास करने लगा तो मैंने विरोध किया. इसी पर सैनिकों ने तीन बदमाशों को रंगे हाथ धर दबोचा. गिरफ्तार तीनों ने अपना नाम विकास यादव, शंकर चौधरी कुल्हाड़ी कोईलवर और सोनू यादव कोईलवर के रहने वाले बताता है. थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने बताया कि बैंक कर्मी से तीन लाख रुपए भरा बैग छीनने के प्रयास करते हुए बाइक सवार तीन बदमाशों को सेना के जवानों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है. मनेर के गौरेया स्थान निवासी व बैंक कर्मी रवि रंजन के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार तीनों बदमाश नाम और पता सही नहीं बता रहे हैं. तीनों से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel