13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस साल पीजी और स्नातक के तीन नये कोर्स की होगी शुरुआत

पटना वीमेंस कॉलेज में इस साल नये सत्र में तीन नये कोर्स की शुरुआत होने वाली है. इसे लेकर एकेडमिक काउंसिल की ओर से स्वीकृति मिल गयी है.

संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में इस साल नये सत्र में तीन नये कोर्स की शुरुआत होने वाली है. इसे लेकर एकेडमिक काउंसिल की ओर से स्वीकृति मिल गयी है. इन कोर्सेस में बीएससी में न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स की जिम्मेदारी होमसाइंस विभाग की होगी. वहीं दो नये पीजी कोर्स हिस्ट्री और इकोनॉमिक्स होंगे, जिनमें 30-30 सीटे होंगी. दोनों कोर्सेस की जिम्मेदारी हिस्ट्री विभाग की डॉ सेलिन क्रास्टा एसी को मिली है. कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर मारिया रश्मि एसी ने बताया कि अभी कोर्सेस का लेआउट तैयार किया जा रहा है. अब काउंसिल से स्वीकृति मिल गयी है, सिलेबस डिजाइन का कार्य शुरू कर दिया गया है. जरूरत होने पर इन कोर्सेस के लिए टीचर्स की भी नियुक्ति आने वाले समय में की जा सकती है. बता दें कि कॉलेज हर साल कुछ नये कोर्स की शुरुआत करता है. पिछले साल मई में आयी नैक की टीम की ओर से भी पीजी कोर्सेस खोलने को लेकर बल दिया गया है जिसके बाद कॉलेज की ओर से यह पहल की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें