Loading election data...

Patna: पटना में 20-20 एकड़ में बनेगी तीन नई पुलिस लाइन, जानें क्यों लिया गया ये निर्णय

Patna: बिहार सरकार ने राजधानी पटना में तीन पुलिस लाइन बनाने का निर्णय लिया है. आइये जानते यह निर्णय किस वजह से लिया गया है

By Paritosh Shahi | November 2, 2024 3:30 PM

Patna: बिहार की राजधानी पटना में बहुत जल्द तीन नए पुलिस लाइन बनाये जायेंगे. फ़िलहाल केवल लोदीपुर में ही पुलिस लाइन है. इस वजह से अचानक घटी किसी घटना के समय गंतव्य स्थान पर पहुँचने में पुलिसकर्मियों को काफी परेशानी होती है. पटना में जाम से लोग और प्रशासन दोनों परेशान रहते हैं. इसी वजह से पटना के अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस लाइन बनाने का निर्णय लिया गया है.

इन इलाकों में भूमि चिन्हित किया जायेगा

पटना सदर, दानापुर और बाढ़ अनुमंडल में एक-एक पुलिस लाइन बनाने के लिए अधिकारियों द्वारा भूमि चिह्नित करने का काम शुरू हो गया है. सभी पुलिस लाइन 20-20 एकड़ में बनेगी. यहां पुलिसकर्मियों के रहने की व्यवस्था होगी. डीएम डॉ. चंद्रशेखर ने पटना सदर, दानापुर और बाढ़ एसडीएम और अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि पुलिस लाइन भवन के लिए 20 एकड़ भूमि चिह्नित कर प्रस्ताव भेजें.

गांधी मैदान के आसपास भी चिह्नित होगी भूमि

तीन नए पुलिस लाइन के अलावा पटना में साइबर थाना भवन के लिए गांधी मैदान के आसपास भूमि चिह्नित की जा रही है. जल्द से जल्द इस काम को पूरा करने के लिए पटना सदर अंचल के अधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है. बता दें कि फिलहाल नेहरू पथ के किनारे ललित भवन के पास साइबर थाने का संचालित किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: Bhumi Survey: स्वघोषणा के लिए आवेदन करने वाला सर्वर सातवें दिन भी ठप, रैयत परेशान, दलालों की चांदी

Bhagalpur: 10 वर्ष पहले कितने लोगों को कहां बसाया, अंचल कार्यालय को पता नहीं, फाइल की खोज जारी

Next Article

Exit mobile version