बेगूसराय में रफ्तार का कहर, भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, परिजनों में कोहराम

लोगों ने बताया कि टक्कर इतना जबरदस्त था कि आसपास के इलाकों में तेज आवाज हुआ. जिससे लगता है कि दोनों गाड़ियों की स्पीड 100 के पार थी. यह दुर्घटना एक बहुत बड़ा सबक है कि हमेशा तेज गति से गाड़ी चलाने से बचना चाहिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2023 5:49 PM
an image

बेगूसराय में रविवार की सुबह लोगों के लिए मनहूस खबर लेकर आई. यहां सड़क हादसे में तीन होनहार युवकों की मौत हो गयी. इस घटना की जानकारी मिलते ही जिले के लोग स्तब्ध हैं. शहर के रतनपुर निवासी स्व अशोक सिंह के 30 वर्षीय पुत्र सौरभ गौतम उर्फ रोमी, रमेश प्रसाद सिंह के 32 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार एवं मुंगेरीगंज निवासी 31 वर्षीय अभिनव कुमार रविवार की देर शाम बेगूसराय से निकले. अहले सुबह में कुरसैला के पास से फोन आया कि इन तीनों युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गयी है. जैसे ही यह खबर परिजनों के साथ-साथ लोगों तक पहुंची तो कोहराम मच गया वहीं आस-पास के लोग इस घटना से स्तब्ध रह गये.

तीनों मृतक थे दोस्त 

बताया जाता है कि तीनों युवक आपस में दोस्त थे. शायद किसी काम से तीनों बेगूसराय से निकले थे लेकिन इन युवकों को यह पता नहीं कि अब वे वापस घर नहीं लौट सकेंगे. बताया जाता है कि तीनों युवक काफी होनहार थे. रोमी जहां शहर के रतनपुर में आरटीएस विद्यापीठ का संचालन कर रहा था वहीं अभिनव को अभी हाल ही में अच्छी पैकेज पर एक बैंक में नौकरी लगी थी. वहीं गौरव भी काफी मेधावी छात्र था. स्थानीय लोग बताते हैं कि रतनपुर के स्व अशोक सिंह के पुत्र रोमी नया स्कॉर्पियो खरीदा था. उसी से तीनों दोस्त एक साथ चले थे.

तेज रफ्तार ने तीनों युवकों की ली जान

जिस जगह पर दुर्घटना हुई वहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतना जबरदस्त था कि आसपास के इलाकों में तेज आवाज हुआ. जिससे लगता है कि दोनों गाड़ियों की स्पीड 100 के पार थी. यह दुर्घटना एक बहुत बड़ा सबक है कि हमेशा तेज गति से गाड़ी चलाने से बचना चाहिए. अगर गाड़ी की स्पीड नियंत्रण में होती तो शायद ये तीन युवकों की जान बच सकती थी.

देर शाम तक शव पहुंचने की संभावना

हादसे के बाद स्थानीय पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर परिवार के सदस्य बेगूसराय के लिए प्रस्थान कर चुके हैं. देर शाम तक तीनों युवकों का शव बेगूसराय पहुंचने की संभावना है. परिवार के साथ-साथ सैकड़ों लोग शव के आने की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं.

Also Read: Viral Video : सीवान में खुलेआम बिक रही शराब, युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो किया शेयर
बड़ी संख्या में लोगों ने जताया शोक

सड़क हादसे में तीनों युवकों की मौत के बाद लोग पीड़ित परिवार तक पहुंचकर अपनी संवेदना जता रहे हैं. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि तीनों युवकों का जाना बेगूसराय के लिए बड़ी क्षति है. वहीं संत जोसेफ के निदेशक अभिषेक कुमार, विकास विद्यालय के निदेशक राजकिशोर सिंह, कांग्रेस नेता रामानंद सिंह, रूपेश गौतम, शिक्षक रंधीर कुमार समेत बड़ी संख्या में लोगों ने शोक जताया.

Exit mobile version