Patna : तीन लोगों से ट्रेडिंग के नाम पर 3.2 लाख ठगे
साइबर शातिरों ने तीन लोगों से ट्रेडिंग के नाम पर 3.2 लाख रुपये ठग लिये, जबकि स्मार्ट बिजली मीटर अपडेट करने के नाम पर एक व्यक्ति के खाते से 1.75 लाख रुपये उड़ा दिये.
संवाददाता, पटना : साइबर शातिरों ने तीन लोगों से ट्रेडिंग के नाम पर 3.2 लाख रुपये ठग लिये. इस संबंध में कंकड़बाग के सुशांत सिंह, बाइपास के राजीव और रामकृष्णानगर के प्रभात कुमार ने नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी है. तीनों को शातिरों ने पहले टेलीग्राम एप के एक ग्रुप से जोड़ा और फिर तीनों से रुपये का निवेश करवा कर ठगी की. सुशांत व राजीव से एक-एक लाख रुपये और प्रभात से 1.2 लाख रुपये की ठगी हुई है.
दोगुना फायदे का भेजा स्क्रीनशॉट
जानकारी के अनुसार शातिर ने पहले ट्रेडिंग से संबंधित कई सारी जानकारी दी. इसके बाद सात दिनों में रकम दोगुना करने का लालच दिया. ग्रुप में कई ऐसे प्रलोभन देने वाले स्क्रीनशॉट और वीडियो शेयर किया.इसके बाद तीनों को कॉल कर शातिर ने अलग-अलग ट्रेड में पैसा निवेश करने के लिए एक खाते में पैसा डलवाया. सात दिन होने के बाद दोगुना फायदे का स्क्रीनशॉट भेजा. जब तीनों ने पैसा निकालने की बात की, तो शातिर ने और रकम डालने को कहा. जब तीनों ने पैसा नहीं डाला, तो अगले दिन तीनों को ग्रुप से निकाल कर नंबर ब्लॉक कर दिया. इसके बाद तीनों ने शिकायत दर्ज करायी.स्मार्ट मीटर अपडेट के नाम पर उड़ाये 1.75 लाख
अनीसाबाद के राजकिशोर शर्मा से शातिर ने स्पार्ट मीटर अपडेट करने के नाम पर 1.75 लाख रुपये ठग लिये. शातिर ने राजकिशोर को फोन कर खुद को बिजली कंपनी का अधिकारी बताया और कहा कि आपका स्मार्ट मीटर अपडेट नहीं हुआ है. कनेक्शन काट दिया जायेगा.उसने रिमोट एक्सेस एप इंस्टॉल करवा कर खाते से निकासी कर ली
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है