पटना : कोरोना संक्रमितों के मामले में पटना सदर प्रखंड का इलाका अभी पूरे जिले में टॉप पर है. पटना जिले के 23 प्रखंडों में फिलहाल कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 214 है. इनमें पटना सदर प्रखंड में 82 हैं, जबकि 132 कोरोना संक्रमित अन्य 22 प्रखंडों के हैं. पटना सदर प्रखंड के खाजपुरा बिचली गली और बीएमपी ने आंकड़े को बढ़ा दिया. इन दोनों इलाकों में अभी तक 69 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. खाजपुरा बिचली गली में 22 और बीएमपी में अभी तक 49 संक्रमित मिले हैं.
इसके अलावा पटना सदर के राजाबाजार मछली गली, अशोक टावर के सामने राजाबाजार, शेखपुरा दुर्गाश्रम गली, न्यू पाटलिपुत्र, दीघा, चंद्रविहार कॉलोनी, राजाबाजार, धनौत रूपसपुर, सुल्तानगंज, खेमनीचक, शिवनगर, समनपुरा, मंदिरी, फाइनांस कॉलोनी, बीपीएससी ऑफिस के पीछे, जक्कनपुर गिरजा पथ आदि इलाके के एक-एक लोग कोरोना संक्रमित पाये गये थे. जबकि पटेल नगर व आइजीआइएमएस के दो-दो लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. खास बात यह रही कि कोरोना का संक्रमण इन इलाकों में बृहत तौर पर नहीं फैला और व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके संपर्क में आये परिजनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव रही.
पटना सदर में मात्र तीन लोगों ने 66 को कर दिया संक्रमित
पटना सदर में मात्र तीन लोगों ने 66 लोगों को कोरोना संक्रमित कर दिया. खाजपुरा बिचली गली में रहने वाले एक कैश एजेंसी के कर्मी व एक अन्य महिला ने 20 लोगों को संक्रमित कर दिया. जबकि बीएमपी के एक रिटायर जवान ने 46 लोगों को कोरोना संक्रमित कर दिया. पटना सदर में खाजपुरा बिचली गली और बीएमपी में हुए कोरोना संक्रमण के पुख्ता कारण अभी तक नहीं मिले हैं. केवल आशंका जतायी गयी कि ऐसा हुआ होगा. पटना जिले के पटना सदर को छोड़ कर अन्य प्रखंडों में मिले कोरोना संक्रमितों में अधिकतर प्रवासी श्रमिक हैं. उनकी ट्रेवल हिस्ट्री भी है. कोई दिल्ली से तो कोई मुंबई तो कोई गुजरात से पटना आया था.