जगनपुरा में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, तीन दुकानें जल कर राख
फुलवारीशरीफ. रामकृष्ण नगर थाना के जगनपुरा शाहपुर बरहमपुर इलाके में सड़क किनारे तीन दुकानों में बुधवार की रात आग लग गयी.
फुलवारीशरीफ. रामकृष्ण नगर थाना के जगनपुरा शाहपुर बरहमपुर इलाके में सड़क किनारे तीन दुकानों में बुधवार की रात आग लग गयी. जब तक दमकल विभाग की गाड़ी वहां पहुंची तब तक चाय की दुकान, फर्नीचर दुकान और एक सैलून में रखा सभी सामान जलकर राख हो चुका था. अगलगी में करीब तीन लाख से अधिक की क्षति हुई है. चाय की दुकान में लगी आग ने आसपास की दो अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना से पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गयी.
स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार की रात करीब 2:30 बजे एक चाय की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. आग की लपटों ने बगल के एक फर्नीचर दुकान और सैलून को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे तीनों दुकानें जलकर नष्ट हो गईं. पीड़ित दुकानदार रवि कुमार शर्मा, रोहित कुमार और विकास कुमार ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण रात के समय लगी आग से उनका सब कुछ छीन गया. काफी पूंजी और मेहनत से बनायी गयी दुकान पल भर में जलकर राख हो गयी. दुकान मालिकों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है. गुरुवार की सुबह पीड़ितों ने रामकृष्ण नगर थाना में आग लगने से हुए नुकसान के बारे में जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है