दानापुर. मंगलवार की रात उत्पाद विभाग व दानापुर पुलिस ने लखनीबिगहा पुलिस ओपी के समीप रायभवन राय के करकट नुमा गोदाम में छापेमारी कर 185 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त की. इस दौरान वहां से एक पिस्तौल, दस गोली, तीन कार, दो बाइक व तीन मोबाइल के साथ तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर अंकित कुमार लाल कोठी सुल्तानपुर, राहुल कुमार आशोपुर और निलेश कुमार नरगदा शाहपुर निवासी है.
एएसपी भानू प्रताप सिंह ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि गुप्त सूचना मिली कि लखनीबिगहा ओपी के समीप करकट नुमा गोदाम से अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही है. इस सूचना पर थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी कर 185 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गयी.गोदाम से एक देसी पिस्तौल, दस गोली, तीन कार, दो बाइक व तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद अंग्रेजी शराब यूपी व हरियाणा राज्य से लाकर तस्करी की जा रही थी.
गिरफ्तार तस्कर अंकित कुमार दो बार जेल जा चुका है राहुल कुमार भी पूर्व में जेल जा चुका है. गिरफ्तार अंकित, राहुल व निलेश से मुख्य सरगना के बारे में पता किया जा रहा है. बताया जाता है कि तस्कर दूसरे राज्यों से शराब लाकर लखनीबिगहा पुलिस ओपी के समीप करकट नुमा गोदाम से पिछले कई माह से तस्करी कर रहे थे.दूध डेयरी पर बिजली चोरी में 9. 13 लाख का जुर्माना
मनेर. विद्युत विभाग ने विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक मामले को पकड़ा है. इस मामले में विद्युत चोरी के आरोप में नौ लाख 13 हजार दो सौ 84 रुपये जुर्माना किया गया है.सहायक विद्युत अभियंता ललित रंजन ने बताया कि मनेर चर्च मोहल्ले स्थित चांद गोविंद सिंह के दूध डेयरी में बिजली चोरी की सूचना मिली. इस पर एसटीएफ के सहायक विद्युत अभियंता जितेंद्र कुमार, कनीय विद्युत अभियंता सीताराम प्रसाद व अन्य कर्मचारी के साथ टीम का गठन कर छापेमारी की गयी.
छापेमारी में पाया गया कि तीन फेज के मीटर में पहले से ही सर्विस केवल में तीन वायर को जोड़ बाइपास कर विद्युत की चोरी की जा रही थी. जिससे विद्युत कंपनी को 9,13,284 रुपए की राजस्व की क्षति हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है