10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के तीन हजार शिक्षक हुए सम्मानित

प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से रविवार को 12वां शिक्षक सम्मान समारोह स्थानीय रविंद्र भवन में आयोजित किया गया.

पटना. प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से रविवार को 12वां शिक्षक सम्मान समारोह स्थानीय रविंद्र भवन में आयोजित किया गया. समारोह का उद्घाटन मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल, एमपी तारिक अनवर और मनोज कुमार ने किया. मौके पर शहर के संत माइकल हाइ स्कूल को एसोसिएशन की ओर से वर्ष 2024 के सर्वश्रेष्ठ स्कूल के अवार्ड से सम्मानित किया गया. समारोह में राज्य के विभिन्न जिलों के तीन हजार शिक्षकों को शिक्षा और समाज में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि निजी विद्यालयों द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किये जा रहे कार्य सराहनीय है. उन्होंने कहा कि निजी विद्यालयों की जो भी समस्या है उसे दूर किया जायेगा. इसके साथ ही राज्य सरकार से यह अनुरोध किया जायेगा कि आरटीइ लंबित राशि अविलंब प्रदान की जाये. एमपी तारिक अनवर ने कहा कि देश के कल्याण में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान है और देश को प्रगति की ओर अग्रसर करने में निजी विद्यालयों का परिश्रम, त्याग, और बलिदान मुख्य है. इस अवसर पर सैयद शमायल अहमद ने कहा कि युवा दिमाग को पोषित करने और उन्हें बेहतर मार्ग दिखाने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है. कार्यक्रम में आइपीएस ऑफिसर विकास वैभव ने कहा कि प्रतिवर्ष इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों को शिक्षा जगत में किये गये उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित करना शिक्षकों के मनोबल को बढ़ाने में सहायक साबित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें