गणतंत्र दिवस व सरस्वती पूजा को लेकर पटना की सुरक्षा रहेगी कड़ी, बनायी गयी तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

गांधी मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस को लेकर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था बनायी गयी है. पूरे गांधी मैदान को छह सेक्टर में बांटा गया है, जहां मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती की गयी है. इस बार गांधी मैदान में आम लोगों को भी गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने की अनुमति दी गयी है

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2023 1:58 AM
an image

गणतंत्र दिवस व सरस्वती पूजा को लेकर पटना की सुरक्षा कड़ी रहेगी. 24 जनवरी से ही शहरों में वाहनों की चेकिंग तेजी लायी जायेगी और हर होटलों के साथ ही गेस्ट हाउस आदि की जांच की जायेगी. इसके अलावा गश्ती भी तेज की जायेगी. सुरक्षा को लेकर 700 अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती की गयी है.

तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

गांधी मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस को लेकर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था बनायी गयी है. पूरे गांधी मैदान को छह सेक्टर में बांटा गया है, जहां मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती की गयी है. इस बार गांधी मैदान में आम लोगों को भी गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने की अनुमति दी गयी है. इसलिए भीड़-भाड़ होने की संभावना को देखते हुए गांधी मैदान के अंदर व बाहर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जायेगी. गांधी मैदान के इंट्री गेट पर जांच के बाद ही लोगों को अंदर आने की इजाजत होगी.

कई मुख्य सड़कों को वनवे किया जायेगा

क्यूआरटी की टीम भी जेपी गोलंबर, रामगुलाम चौक, उद्योग भवन गेट, कारगिल चौक व अन्य जगहों पर तैनात रहेगी. एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि गांधी मैदान व आसपास के इलाकों में सुरक्षा के साथ ही ट्रैफिक की भी व्यवस्था की जायेगी. कई मुख्य सड़कों को वनवे किया जायेगा. गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था कर दी गयी है.

Also Read: Bihar News : पटना में एटीएम लुटेरों ने किया सिपाही को कुचलने का प्रयास, पुलिस ने बैरिया बस स्टैंड तक खदेड़ा
छात्रावासों पर रखी जा रही नजर

एसएसपी ने कहा कि सरस्वती पूजा और प्रतिमा विसर्जन को लेकर भी आवश्यक तैयारी की गयी है. करीब 3500 प्रतिमा को जगह-जगह पर स्थापित किया जायेगा. विसर्जन जुलूस के रास्तों में जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. बड़े-बड़े जुलूस को पुलिस के संरक्षण में ही विसर्जन के लिए घाट पर ले जाने की व्यवस्था की गयी है. पटना विश्वविद्यालय के तमाम छात्रावासों का सत्यापन किया जा चुका है. हाल में ही सैदपुर छात्रावास से हत्या के दो अभियुक्तों को पकड़ा गया था और लगातार छात्रावासों पर नजर रखी जा रही है.

Exit mobile version