पालीगंज से कचरा डंप करने गये तीन वाहनों को ग्रामीणों ने किया जब्त

शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों ने कचरा डंप करने गये पालीगंज नगर पंचायत की तीन वाहनों को जब्त कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 11:28 PM
an image

प्रतिनिधि, दुल्हिनबाजार

प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली पाली मसौढ़ी मुख्य मार्ग के किनारे भरतपुरा भड़भेसर गांव के पास पालीगंज नगर पंचायत द्वारा डंप कराया जा रहा कचरा प्रदूषण फैला रहा है. इसे लेकर शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों ने कचरा डंप करने गये पालीगंज नगर पंचायत की तीन वाहनों को जब्त कर लिया.

जानकारी के अनुसार, दुल्हिन बाजार प्रखंड क्षेत्र से गुजरनेवाली पाली मसौढ़ी मुख्य सड़क किनारे भरतपुरा भड़भेसर गांव के पास विगत कुछ दिनों से पालीगंज नगर पंचायत का कचरा डंप किया जा रहा है. इससे वहां से गुजरने वालों को प्रदूषित हवा और दुर्गंध से परेशानी हो रही है. इस वजह से ग्रामीणों ने शनिवार को उस स्थान पर कचरा डंपिंग करने पहुंची पालीगंज नगर पंचायत के तीन वाहनों को जब्त कर लिया. इस संबंध में पालीगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी बिमल कुमार ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि मेरे यहां इस तरह की कोई मामला नहीं है. वहीं पालीगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद बिरेन्द्र बैठा ने बताया कि दस माह पूर्व उस स्थान पर कचरा डंप किया गया था, लेकिन वहां के मुखिया के शिकायत पर कचरा डंप बंद कर दिया गया था. लेकिन स्थानीय पदाधिकारियों की ओर से कचरा डंपिंग के लिए उचित स्थान मुहैया नहीं कराये जाने के कारण दस दिनों से पुनः डंप कराया जा रहा था. अब वहां पर कचरा डंप नहीं कराया जाएगा. उचित स्थान और व्यवस्था की मांग करते हुए पटना जिलाधिकारी को पत्र लिखा जाएगा. फिलहाल डंप किये गये कचड़े को जेसीबी द्वारा गड्ढे में दबा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version