मानिक और पांडव गिरोह के तीन शातिर हत्या की साजिश रचते धराये
Patna News : एसटीएफ और बिहटा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर दो बड़े गिरोह के कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
संवाददाता, पटना
एसटीएफ और बिहटा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर दो बड़े गिरोह के कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. टीम को गुप्त सूचना मिली कि बिहटा में पांडव गिरोह और मानिक गैंग के सक्रिय शातिर एक-दूसरे की हत्या की साजिश कर रहे हैं. पांडव गिरोह (संजय सिंह) के विवेक राज उर्फ विवेक कुमार अपने साथी अमरीश कुमार के साथ मिल कर मानिक गैंग (मनोज) पर हमला करने की साजिश रच रहे थे. वहीं, दूसरी ओर मानिक गैंग के अपराधी विपुल कुमार पांडव गिरोह पर हमला करने की तैयारी में लगा था. टीम ने एक साथ दोनों जगहों पर छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपितों के पास से दो पिस्टल, पांच कारतूस, तीन मोबाइल और एक बाइक बरामद की है. विवेक पर पांच और विपुल पर दो मामले हैं दर्ज मिली जानकारी के अनुसार पांडव गिरोह के विवेक राज पर आर्म्स एक्ट व रंगदारी के पांच से अधिक मामले दर्ज हैं. वहीं विपुल पर छानबीन में अब तक दो मामले दर्ज होने की जानकारी टीम को मिली है. दोनों के अन्य आपराधिक मामलों के बारे में पता लगाया जा रहा है. टीम ने गिरफ्तारी के बाद दोनों गैंग के गिरफ्तार अपराधियों से घंटों पूछताछ की है. विवेक को पकड़ने गयी एसटीएफ पर मसौढ़ी में हुआ था हमला इससे पहले एसटीएफ ने विवेक को इसी साल मसौढ़ी से गिरफ्तार किया था. उस दौरान विवेक को जैसे ही टीम गिरफ्तार कर आगे बढ़ी कि अपराधी को छुड़ाने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गयी और टीम पर हमला कर दिया. इसमें टीम में शामिल कई लोग घायल हो गये थे. पुलिस किसी तरह विवेक को वहां से गिरफ्तार कर थाना पहुंची और विवेक समेत हमला करने वाले 100 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है