सीमांचल एक्स में लूटपाट करने वाले तीन पकड़ाये

सीमांचल एक्सप्रेस पर सदिसोपुर व नेऊरा स्टेशन के बीच पत्थरबाजी कर लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन शातिरों को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 1:47 AM

संवाददाता, पटना/खगौल

सीमांचल एक्सप्रेस पर सदिसोपुर व नेऊरा स्टेशन के बीच पत्थरबाजी कर लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन शातिरों को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सोमवार को रेल थाना दानापुर में रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 28 जून को सीमांचल एक्स को सदिसोपुर व नेऊरा स्टेशन के बीच चेन पुलिंग कर अपराधियों ने पत्थरबाजी की थी. इसमें ट्रेन का शीशा टूट गया था और कई यात्रियों को चोट भी आयी थी. यही नहीं, पेंट्रीकार मैनेजर का बैग झपट कर भाग गया था, जिसमें रुपये थे. गिरफ्तार आरोपितों में नेऊरा की कुम्हर टोली के ओम प्रकाश, शिवमंगल कुमार व दुखन चौरसिया हैं. इनपर पूर्व में भी दानापुर रेल थाना में शराब तस्करी का मामला दर्ज है.

अवैध शराब तस्करी को लेकर हुई थी घटना : रेल एसपी दानापुर रेल उपाधीक्षक के नेतृत्व में टीम बनायी थी. जांच कर आरोपितों की पहचान कर ही रही थी कि रविवार की देर रात सूचना मिली की घटना में शामिल गिरोह फिर किसी घटना को अंजाम देने के लिए नेऊरा के पास एकत्रित हैं. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं अन्य फरार आरोपितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. रेल एसपी ने बताया कि इस घटना को शराब तस्करों ने अंजाम दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version