पटना में पॉजिटिव मिली तीन महिलाएं आइजीआइएमएस से जुड़ीं

बुधवार को पटना में तीनों महिलाएं पॉजिटिव पायी गयी. तीनों आइजीआइएमएस से जुड़ी हैं. एक आइजीआइएमएस की नर्स है, दूसरी यहां की सफाई कर्मचारी है और तीसरी यहां भर्ती मरीज है. नर्स और सफाई कर्मचारी टीबी वार्ड में कार्यरत थीं

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2020 2:57 AM

पटना : बुधवार को पटना में तीनों महिलाएं पॉजिटिव पायी गयी. तीनों आइजीआइएमएस से जुड़ी हैं. एक आइजीआइएमएस की नर्स है, दूसरी यहां की सफाई कर्मचारी है और तीसरी यहां भर्ती मरीज है. नर्स और सफाई कर्मचारी टीबी वार्ड में कार्यरत थीं. इन्हें संक्रमण भी यहीं से हुआ है. पिछले दिनों यहां एक टीबी का मरीज भर्ती था, जिसकी जांच में कोरोना पॉजिटिव निकला था. राहत की बात है कि ये दोनों अभी होम क्वारेेंटिन में थीं. इससे इनसे दूसरों में कोरोना फैलने की आशंका नहीं है.

नर्स आइजीआइएमएस के पूर्वी छोर पर बेली रोड से सटी आश्रम गली की रहने वाली है. सफाई कर्मचारी नौबतपुर की है. वहीं यहां भर्ती पाॅजिटिव महिला कैंसर की मरीज है और पालीगंज की रहने वाली है. यह मरीज मंगलवार की दोपहर आइजीआइएमएस में भर्ती हुई थी. इसे दूसरे मरीजों से अलग आइसोलशन वार्ड में रखा गया था. यहां के नियमों के तहत अब सभी नये भर्ती होने वाले मरीजों का कोरोना टेस्ट होता है और रिपोर्ट आने तक उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा जाता है. इसमें निगेटिव आने पर ही वार्ड में भर्ती किया जाता है. तीनों कोरोना पाॅजिटिव को अब इलाज के लिए एनएमसीएच भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version