प्रतिनिधि, बाढ़
बाढ़ रेल थाना क्षेत्र के अंतर्गत अथमलगोला दक्षिणीचक रेल गुमटी के पास सोमवार की शाम कथित तौर पर रील बनाने के चक्कर में तीन युवक मालगाड़ी से टकराकर जख्मी हो गए. सभी दक्षिणीचक गांव के निवासी बताये जाते हैं.
इसमें एक मंतोष कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. अथमलगोला रेलवे स्टेशन के पास दक्षिणीचक गुमटी के सामने पटरी पर मंतोष कुमार और मोनू कुमार आदि रील बना रहे थे. मोबाइल हाथ में लेकर तीनों काम में इतने मशगूल थे कि मालगाड़ी के पहुंचने की आवाज नहीं सुन सके. इस दौरान उनकी नजर मोबाइल स्क्रिन पर थी. इसी बीच मालगाड़ी ने तीन युवकों को धक्का मार दिया. इसके बाद तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
मोनू कुमार और उसके एक सहयोगी को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरी तरफ मंतोष कुमार को अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है . रेल सुरक्षा बल की टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है. ग्रामीणों का कहना है कि मोबाइल देखने के दौरान तीनों युवक मालगाड़ी से टकरा गये. बाढ़ रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है